छोटे पैमाने के व्यापार आइडियाज़
(Small Scale Top Business Ideas)

Small Business Ideas

भारत के अन्दर बहुत ही प्रतिभाशाली दिमाग के लोग रहते है! वह एक अच्छा बिज़नेस शुरू करने और उससे सही तरीके से चलाने की योग्यता रखतें है पर धन या पैसे के आभाव मैं खोलने मैं असमर्थ रहतें है! इसलिए हम आपको कुछ ऐसे कम लागत से शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बताते हैं जिन व्यवसायों में आप कम से कम पैसा लगा कर अच्छी आय प्राप्त कर सकतें है !क्योंकि आपकी प्रतिभा और योग्यता एक छोटे से बिज़नेस को एक दिन बड़ा ज़रूर बना देती है ! तो आयो हम आपको कम लागत से शुरू करने वाले बिज़नेस के बारे में बतातें है!


1. टी-शर्ट और कुर्ता बिजनेस (T-Shirt and Kurta Business)

आज कल के टाइम मैं कपडा उद्योग एक बड़ा व्यवसाय बनता जा रहा है ! भारत एक ऐसा देश है जिसमे 4 महीने ठण्ड और 8 महीने गर्मी रहती है और गर्मी मैं लोग ऐसे कपड़ो का ज्यादा चयन करते है जो पहनने मैं आरामदायक हो टी-शर्ट और कुर्ता उनके लिए एक अच्छा विकल्प है !क्योंकि ये गर्मी के कपडे सस्ते और गर्मी मैं पहनने लायक होते है ! इसलिए पुरुष और स्त्री दोनों मैं टी-शर्ट की मांग बढ़ती जा रही है ! और लेडीज कुर्ते की डिमांड ज़्यादातर महिलाओं मैं ज्यादा होती है ! इसलिए टी-शर्ट और कुर्ता एक उद्योग ज्यादा से पनप रहा है ! क्योंकि हर उद्योग डिमांड मैं आधारित है ! आप ये बिज़नेस आसानी और काम लागत से शुरू कर सकतें है !


आप दो तरीको से ये बिज़नेस शुरू कर सकतें है !

रेडिमेड शॉप खोल कर :- (Open a Readymade Shop )

इसमें आप रेडी मेड टी-शर्ट और कुर्तो का की शॉप खोल सकतें है और अलग अलग वैरायटी कलर और डिज़ाइन के टी -शर्ट और कुर्तो की शॉप में रख कर बेंच सकतें है !

इनके डिज़ाइनर लेडीज कुर्तो और टी -शर्ट्स की मांग बहुत ज्यादा है ! क्योंकि आजकल हर युवा चाहे लड़की हो या लड़के सबको रेडीमेड कपडे ज्यादा पसंद आतें है !

रेडीमेड कुर्ते और टी -शर्ट हर रेंज, प्राइस, और वैरायटी मैं मिल जातें है ! क्योकि ये सस्ते और अच्छी गुणवत्ता (Quality ) में आसानी से मिल जातें हैं ! आप विभिन्न थोक व्यापारीयो से या सीधा मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से लेकर और अपना मुनाफा जोड़कर बेच सकतें है ! क्योंकि थोक और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मैं ये आपको काफी काम दामों मैं आपको मिल जातें है और इनमे अच्छा फायदा प्राप्त कर सकतें हैं ! आप विभिन्न योजना चला कर अपने कपड़ो की सेल बड़ा सकतें है जैसे 2 टी -शर्ट लेने पर एक टी -शर्ट फ्री (Buy 2 Get + 1 Free ), डिस्काउंट स्कीम, आदि, बस आपको अपना मुनाफा का ध्यान रख कर ही इन स्कीम को रखना होता है !

इसके साथ आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सेल कर सकतें है ! ऑनलाइन बेचने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जंहा से आप पर जाकर आप इन टी -शर्ट्स एंड कुर्तो को ऑनलाइन बेच सकते है !

अगर आपको ऑनलाइन सेल्लिंग के बारे मैं और विस्तार से जानना चाहतें है इस लिंक >>> ऑनलाइन सेल्लिंग पर क्लिक करें!

थोक विक्रेता बनकर (Becoming A Wholesaler)

थोक विक्रेता बनकर भी आप अच्छा पैसे कमा सकतें है ! इसमें आप सीधे कंपनी से सौदा करते है जिसमे आप थोड़ा अच्छा स्टॉक लेकर काम शुरू कर सकतें है ! आप जानतें है मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से आपको काफी काम दाम मैं कपडे मिल जातें है जिन्हे आप छोटे दुकानदारों को अच्छे दामों मैं बेच सकतें है ! और अधिक लाभ उठा सकतें है ! बस आपको थोक विक्रेता बनने के लिए थोड़ी अच्छी लागत लगानी पड़ेगी क्योंकि जितना ज्यादा पैसे का स्टॉक आप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से लेंगे उतना आपको वह काम दामों पर देगा ! आप शुरू मैं एक ठीक ठाक राशि से थोक विक्रेता बन सकतें है और धीरे धीरे अपने व्यापार को बढ़ा सकतें है !

एक रेडीमेड शॉप खोलने मैं आपको 2-3 लाख का खर्चा आता है वैसे आप अपनी ज़रूरत अनुसार इसे बढ़ा और घटा सकतें है ! क्योंकि आप जितनी चाहें कपड़ो वैरायटी बड़ा सकतें है ! लेकिन आप इससे कम से कम लागत लगा कर शुरू कर सकतें है !

वंही आपको थोक विक्रेता बनने के लिए आपको 5 से 10 लाख की ज़रूरत पड़ती है !

इन् व्यवसायों को शुरू को शुरू करने के लिए विभिन्न बैंको द्वारा लोन के प्रावधान हैं! आप बिज़नेस लोन लेकर भी इन व्यवसायों को शुरू कर सकतें है !


2. खिलोने के व्यापार (Toy Business)

खिलौना का बिज़नेस आज एक अच्छा लघु उद्योग (स्माल स्केल बिज़नेस ) है ! जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकतें है!

आज की दुनिया जितनी विकसित हो रही है उसके साथ आज के बच्चो के मनोरंजन के सामान की वैरायटी मैं बहुत इज़ाफ़ा या बढ़ोतरी हुई है ! इसलिए बच्चो के नए नए खिलोनो की मांग काफी बढ़ गयी है !

टेलीविज़न और इंटरनेट के विस्तार के बढ़ने से भी नए नए खिलोनो की मांग बढ़ती जा रही है क्योकि आज कल बच्चे इन्ही के ज़रिये नए नए खिलोने देखते है और उन की मांग करते है जिनसे नए नए खिलौनो का बिज़नेस बढ़ रहा है!

खिलोने व्यापार के लिए खिलोने का चुनाव

इसके लिए आपको एक ऐसा खिलौना चुनना होगा जिसमे कम लागत में अधिक से अधिक फायदा होता है ! यानि आप कम लागत मैं अधिक से अधिक खिलोने बना सकें ! तो ऐसे खिलोने का चुनाव ज़रूरी है !

जैसे कुछ खिलोने ऐसे है जिन्हे आप चुन सकतें हैं जिनमे कम लागत और अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकतें है !

1.टेडी बियर , कपडे के खिलोने ( जानवर, गुड़िया, अवेंजर्स इत्यादि ) इन्हे बनाने का काम आप घर पर ही शुरू कर सकतें है और अच्छा मुनाफा कमा सकतें है !

2.( प्लास्टिक के खिलोने ) प्लास्टिक के खिलोने को बनाकर भी एक अच्छा मुनाफा कमा सकतें है !

इनके अलावा ऐसे कई खिलोने है जिनका बिज़नेस करके आप अच्छा पैसा कमा सकतें हैं !

खिलोने की दुकान शुरू करके (Starting A Toy Store)

अगर आप खिलोनो के बिज़नेस उनका उत्पादन मैन्युफैक्चरिंग न करके उनको होलसेल मार्किट से खरीद कर शॉप खोलकर बेचना चाहतें है ये भी एक अच्छा विकल्प है इसमें आप तरह तरह की वैरायटी के खिलोने रख सकतें है!

आपको सभी तरह के खिलोने होलसेल मार्किट मैं मिल जायेगे आप वंहा से खरीद कर अपनी शॉप पर बेच सकतें है !

खिलोने के बिज़नेस मैं मुनाफा कितना है! (How much is the profit in toys business)

खिलोने का बिज़नेस ऐसा है जिसमे आपको मुनाफा अच्छा खासा मिल जाता है ! बस आपका बनाया या आप जो खिलौना बेच रहे है वह बच्चो को पसंद आना चाहिए! अगर बच्चो को आपका खिलौना पसंद आएगा उतना ही ज्यादा आपको मुनाफा होगा ! दुकानदार होलसेल मार्किट से कम दाम मैं खिलौना खरीद कर ज्यादा से ज्यादा दाम में बेचता है !

चाइना के प्रोडक्ट का प्रभाव आज भारत के क्षेत्र मैं है तो खिलौना इंडस्ट्रीज इस से अछूती कैसे रह सकती है ! चाइनीज़ खिलोने काफी सस्ते और प्रभावशाली होते है इसलिए इन खिलोने की मांग भी बढ़ती जा रही है आप इन खिलोनो को इम्पोर्ट करके अच्छा पैसे कमा सकतें है ! इंडिया बहुत सारी मार्केट्स मैं चाइना द्वारा एक्सपोर्ट किये खिलोने बिक रहे है ! तो आप खिलोने की दुकान (Toy Shop) खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं !

आप मैन्युफैक्चरिंग और शॉप करके ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अपने खिलोने बेच सकतें है !

ऑनलाइन आप खिलोने कैसे सेल करें आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं ! >>>

खिलोने का काम आप 50 हज़ार से शुरू कर सकतें है ! शुरू मैं कम पैसेा लगा कर मुनाफा के साथ अपने काम को और बढ़ा सकतें है !

3. शैक्षणिक व्यापार (Tutorial Business)

आज कल शिक्षा का जितना विस्तार बढ़ता जा रहा है, टुटोरिअल या शैक्षणिक बिज़नेस खोलने से पहले आपको ये देखना होगा की आपके आस कितने शिक्षा संस्थान हैं! कितने युवा या स्टूडेंट्स हैं क्योंकि टुटोरिअल बिज़नेस खोलना ज्यादा फायदेमंद वंहा होता है जंहा पर स्कूल , शिक्षा संस्थान या स्टूडेंट्स अधिक मात्रा मैं मिल सकें!

टुटोरिअल बिज़नेस कहाँ पे शुरू करें कैसे!

टुटोरिअल बिज़नेस करने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होता है! जंहा पर स्कूल या कॉलेज पास हो क्योंकि वंहा पर आपको ये बिज़नेस चलाना ज़्यादा आसान रहता है! और ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए, जिसकी मांग ज्यादा हो,उदाहरण के लिए जैसे गणित या अंग्रेजी के टूशन लेने वाले स्टूडेंट की मांग ज्यादा होती है! आप टुटोरिअल बिज़नेस बहुत आसानी से घर पर ही खोल सकतें हैं!

अगर आपके घर के पास ही शिक्षा संस्थान हैं तो अच्छा पर अगर नहीं वंहा आप किराये पर रूम लेकर टूशन केंद्र(Center) खोल सकतें है ! इस से आप ज्यादा से ज्यादा इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!

इसमें आप स्टूडेंट्स के घर जाकर भी होम टूशन का काम कर सकतें हैं! इसमें भी अच्छी खासी इनकम पा सकतें हैं!

ये टुटोरिअल बिज़नेस आप ऑफलाइन एंड ऑनलाइन दोनों तरीको से कर सकतें है ! आजकल ऑनलाइन टूशन की मांग भी बहुत ज्यादा है ! आज कल हर विषयो में टूशन (Tution) ऑनलाइन लिए जा रहे हैं! तो टुटोरिअल बिज़नेस एक अच्छा और कम पूंजी से शुरू करने वाला बिज़नेस है! आप स्वयं और अपने साथ और दूसरे शिक्षक (Tutor) मिला कर ये बिज़नेस खोल सकतें हैं!

4. मोमबत्ती व्यवसाय (Candle Business)

मोमबत्ती का व्यवसाय एक ऐसा बिज़नेस है जो कम पूंजी से शुरू किया जा सकता है! और इसकी मांग भी कभी कम नहीं होती! ये पूरे साल चलन में रहता है चाहे तीज त्यौहार हो या कोई प्रोग्राम हो मोमबत्ती की मांग कभी कम नहीं होती! क्योंकि धार्मिक प्रोग्राम से लेकर सजावट तक में मोमबत्ती का उपयोग किया जाता है ! एक रिपोर्ट के अनुसार भारत मैं मोम (Wax) मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है और इसमें 50% मोम (Wax )का इस्तेमाल मोमबत्ती बनाने मैं किया जाता है ! इसलिए स्टार्टअप बिज़नेस में आप इसे कम से कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हो! और एक अच्छा मुनाफा या फायदा उठा सकतें हो!

मोमबत्ती व्यापर कहाँ पे और कैसे खोलें !

मोमबत्ती का व्यापार शुरू करने के लिए आपको बहुत जायदा बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं होती! बस आपको इसके लिए कच्चे सामान की ज़रूरत होती है जिस से मोमबत्ती बनाई जाती है! मोमबत्ती बनाने का कच्चा सामान आपको बाजार में आसानी से मिल जाता है! कई ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Indiamart, sulekha yellow pages, Justdial इत्यादि से मोमबत्ती कच्चे सामान के विक्रेता का पता आपको मिल जायेगा !

मोमबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री (Raw Material for candle making)

1. पैराफ़िन मोम

2. मोमबत्ती का धागा

3. विभिन्न कलर (मोम में मिलाने के लिए )

4. खुशबू (Fragrance)(मोमबत्ती में खुशबू के लिए )

5. थर्मामीटर (तापमान चेक करने के लिए )

6. गैस - चूल्हा या ओवन (मोम गरम करने के लिए )

7. मोमबत्ती के सांचे (Candle Molds)

8.मोमबत्ती बनाने के मशीन (Candle Making Machine)

इन सभी सामग्री को लेकर आप मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर सकतें है !

मोमबत्ती का व्यापार के लिए आपको ज्यादा बड़ी जगह की ज़रूरत नहीं बस जंहा भी आप इसका काम शुरू करें आपको ये ध्यान रखना होगा की क्योंकि जब आप मोमबत्ती बनाते है मोम को पिघलाया जाता है और आप जानतें हैं की पिघला मोम काफी गरम होता है इसलिए उसे रखने के लिए सुरक्षित जगह की ज़रूरत होती है ! इसलिए जंहा भी मोम रखा हो वह सुरक्षित जगह हो !

मोमबत्ती आप दो तरीको से बना सकतें है सांचो के साथ और मशीन के साथ ! सांचो से मोमबत्ती बनाने के लिए आपको सांचे और कच्चा सामान ख़रीदना होगा और थोड़ा खर्चा कम आएगा ! लेकिन ये आपकी मेहनत पर है आप सांचो से कितना उत्पादन कर सकतें है !

बल्कि अगर आप मशीन से साथ मोमबत्ती का उत्पादन करते हैं तो आप अपनी मोमबत्ती उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकतें हैं!

एक मोमबत्ती मशीन से आप 15 से 20 मिनट 250 से 350 मोमबत्ती बना सकतें है! तो आप मोमबत्ती मशीन से अपने प्रोडक्टशन को बढ़ा सकतें हैं और अपना मुनाफा भी बढ़ा सकतें हैं !!

मोमबत्ती मशीन की कीमत

मोमबत्ती मशीन की कीमत 25000/- से शुरू हो जाती है ! जो आपको आसानी से मार्किट मैं उपलब्ध हो जाती है!

मोमबत्ती व्यापार के लिए लोन :-

विभिन्न बैंको मैं लघु उद्योग ऋण योजना के अंतर्गत आपको लोन आसानी से मिल जायेगा विभिन सरकारी और गैर सरकारी बैंको मैं जा कर या ऑनलाइन इनकी वेब्सीटेस पर जा कर इनकी लोन प्रिक्रिया को आप देख सकतें है ! और लोन के लिए आवेदन (Apply) कर सकतें है ! और लोन प्राप्त करके अपना व्यापार शुरू कर सकतें है !

मोमबत्ती की बिक्री कैसे बढ़ाएं (How to increase candle sale)

आप मोमबत्ती को ऑफलाइन यानि दुकानों , बाज़ारो मैं सेल्समैन के द्वारा बेच सकतें है ! आप ऑनलाइन भी मोमबत्ती को आसानी से बेच सकतें है !अगर आपको ऑनलाइन मोमबत्ती कैसे बेचते हैं ये जानना है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकतें हैं >>>

तो आप कम से कम लगात में आप मोमबत्ती का व्यापार खोल सकतें हैं ! और ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से बेचकर अच्छा फायदा उठा सकतें है !

5. क्लीनिंग बिज़नेस (Cleaning Business)

समाज में सफाई का महत्व हमेशा से ही रहा है! चाहे वो घर, ऑफिस, या काम करने की जगह हर जगह सफाई का महत्व है! सफाई की महत्वता को देखते हुए ही क्लीनिंग बिज़नेस एक मह्त्वपूर्ण व्यवसाये के रूप में उभरा है!

आज हर क्षेत्र मैं चाहे घर हो ऑफिस क्लीनिंग सर्विसेज की ज़रूरत पड़ती है! क्योंकि घर और ऑफिस को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए सफाई या क्लीनिंग की बहुत बड़ी भूमिका है ! तो क्लीनिंग बिज़नेस एक ऐसा काम जो बहुत कम पैसे लगा कर आप शुरू कर सकतें हैं! अच्छी सर्विस एक क्लीनिंग बिज़नेस का आधार है आप क्लीनिंग बिज़नेस शुरू करके आप एक अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कर सकतें हैं!

क्लीनिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें ! (How To Start Cleaning Business)

क्लीनिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको बिज़नेस का बेस बनाना होगा की की आपको बिज़नेस कैसे शुरू करना है! यानि कितने लोगो को लेकर शुरू करना है क्या उपकरण लगेगे और सर्विस किस किस ट्रेड में देनी है! घरो में या ऑफिसेस में या दोनों जगह ! कम से कम लागत इत्यादि ये कुछ महत्वूर्ण बातें है जिनका अच्छी तरह से समझ कर आप क्लीनिंग बिज़नेस शुरू कर सकतीं है !

क्लीनिंग बिज़नेस के प्रकार :-(Types of Cleaning Business)

क्लीनिंग बिज़नेस मैं आप कई प्रकार से काम कर सकतें है या एक ऐसे प्रकार चुन सकतें है जिसमे शुरुआत में बिलकुल कम पूंजी से आप शुरुआत कर सकें ! कुछ निम्नलिखित कार्य क्लीनिंग बिज़नेस में आते हैं !

घर सफाई ( Home Cleaning)
ऑफिस सफाई (Office Cleaning)
बिल्डिंग सफाई (Building Cleaning)
हॉस्पिटल सफाई (Hospital Cleaning )
होटल सफाई (Hotel Cleaning)
मॉल सफाई (Mall Cleaning )

इत्यादि की सफाई के कार्य क्लीनिंग बिज़नेस के अंतर्गत आतें है ! जिनमे से आप कुछ चुनकर एक अच्छे बिज़नेस की शुरुआत कर सकतें है !

घर सफाई (Home Cleaning )

आज कल की व्यस्त ज़िन्दगी में महिला और पुरुष दोनों ही नौकरी करते है और उन्हें घर की सफाई करने का टाइम नहीं मिल पता तो उन्हें घर की सफाई के लिए क्लीनिंग सर्विसेज की आवश्यकता पड़ती है! तो आप ऐसे घरो में क्लीनिंग की सर्विसेज दें सकतें हैं! आप घरो मैं क्लीनिंग सर्विसेज के साथ हाउसकीपिंग की सर्विस भी दे सकतें है !

हाउसकीपिंग का मतलब है, चीजों की देखभाल, सफाई और रखरखाव करना, इसे हाउसकीपिंग कहा जाता है। हाउसकीपिंग घर, बैंक, ऑफिस इन सभी जगहों पर की जाती है और हाउसकीपर को इस काम के लिए रखा जाता है। क्लीनिंग सर्विसेज भी हाउस कीपिंग के अंतर्गत ही आतीं है बस आपको अनुभव की ज़रूरत होती हो आप अपने काम का विस्तार कर सकतें है! और अच्छी कमाई कर सकतें है !

ऑफिस, बैंक्स, बिल्डिंग हॉस्पिटल , होटल क्लीनिंग वर्क (Office, Banks, Building, Hospitals, Hotels Commercial Cleaning Work )

इसमें आप सभी व्यावसायिक (कमर्शियल) जगह पर आप अपनी सर्विसेज दे सकतें है! कमर्शियल क्लीनिंग सर्विसेज मैं काम का विस्तार काफी बढ़ जाता है ! आप अधिक से अधिक काम प्राप्त कर सकतें हैं !

दफ्तरों की साफ़ सफाई का काम
दफ्तरों की ईमारत की सफाई
दफ्तरों के सामान के रख रखाव
दफ्तरों की बिल्डिंग के कांच की सफाई
मशीनरी और उपकरण सफाई
वाशरूम की सफाई
अस्पताल और चिकित्सा सफाई
होटल और रेस्टोरेंट की सफाई आदि।
आप इन सभी तरह की सर्विसेज देकर अच्छे पैसे खासे पैसे कमा सकतें है ! आप छोटे पैमाने या कम पूंजी से शुरू करके अपना व्यवसाय शुरू कर सकतें हैं !

क्लीनिंग सर्विसेज के लिए उपकरण या सामान

ग्राहकों के घरों और व्यवसायों की सफाई के लिए आवश्यक सामग्री
स्प्रे बोतल
स्पंज और स्क्रबर
सुरक्षात्मक दस्ताने
डिस्पोजेबल या पुन: प्रयोज्य तौलिये (या दोनों)
वैक्यूम क्लीनर
सफाई करने वाली मशीन
क्लीनिंग केमिकलस
हाउसकीपिंग टूल जैसे पोछे और झाड़ू की आवश्यकता होगी।

क्लीनिंग बिज़नेस में काम कैसे पाएं (How to Find Work in a Cleaning Business)


आज कल के आधुनिक दुनियां में काम मिलना बहुत आसान हो गया है ! आप विभिन्न तरीको से काम प्राप्त कर सकतें है ! वो इस प्रकार है!


1. अखबारों मैं ऐड देकर
2. विभिन्न कम्पनीज और घरो मैं प्रचार करके
3. ऑनलाइन वेबसाइट के ज़रिये
4. विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट (जस्टडायल ,सुलेखा येलो पेजेज, इंडिआमआर्ट इत्यादि ) पर अपने काम की जानकारी देकर !
5. विभिन्न सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपना वर्क प्रोफाइल शेयर करके (facebook, LinkedIn , twitter, pinterest, youtube, इत्यादि) अनेक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर अपना वर्क की डिटेल देकर आप काम प्राप्त कर सकतें है !
6. पहले से चल रही बड़ी कम्पनीज से कांटेक्ट करके क्योंकि अगर उनके पास काम ज्यादा से है वह अपने काम को आपको आउटसोर्स कर देंगे !
7. लिंक या सामाजिक कनेक्शन के ज़रिये

इन सब तरीको से आप अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं !

कंपनी का विस्तार कैसे करें या काम को कैसे बढ़ाएं! (How to expand the company or grow the work)

क्लीनिंग बिज़नेस ही नहीं चाहे दुनिया का कोई भी बिज़नेस हो उसके विस्तार का मूल मंत्र है अच्छी सर्विस देना ! अगर आप अपना काम सही तरीके से करते हैं और पर्सनल एंड कमर्शियल दोनों तरीके के ग्राहक आपसे खुश हैं तो आपको काम हमेशा मिलता रहेगा और ग्राहक से आपको रिफरेन्स भी मिलेगा जिससे आपका काम ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ेगा !

जब भी आप कहीं सर्विसेज दें चाहे वह पर्सनल बेस पर हो या कमर्शियल आपको अपने ग्राहको का प्रतिक्रिया(Feedback.) लेनी चाहिए ! इस से आपको ये पता चलेगा की जंहा पर अपने अपनी सर्विस दी है वंहा पर लोगो की प्रतिक्रिया क्या है ! और आपको अपना काम और सुधारने मैं सहायता मिलेगी!

काम शुरू करने के लिए पूंजी (Capital to start the work )

क्लीनिंग सर्विसेज को आप 15 से 20 हज़ार मैं शुरू कर सकतें है ! इसमें आप कम से कम पूंजी लगा कर इस व्यवसाय को शुरू कर सकतें हैं! और धीरे धीरे कमाई करने के बाद अपनी मैंन पावर बड़ा कर अपने काम को और बढ़ा सकतें हैं ! यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे जितना चाहे बढ़ा सकतें है बस आपको ज़रूरत है मेहनत की और अपने साथ मेहनती लोगो को जोड़ने की ताकि उपभोक्ता (Consumer ) आपके काम से खुश रहे और आपको काम हमेशा मिलता रहे!

6. होम फ़ूड सप्लाई (Home Food Supply )

आज की व्यस्त ज़िंदगी ने ही कितने ही नए व्यापारों को जन्म दिया है! क्योंकि लोगो के बढ़ती व्यस्तता की वजह से कुछ लोग अपनी सेवा देकर एक अच्छा बिज़नेस की शुरआत कर रहें हैं! होम फ़ूड सप्लाई उसमे से एक ऐसा स्टार्टअप बिज़नेस है जिसके लिए आप लोगो को खाने की सेवा देकर शुरू कर सकतें हैं !

जो लोग ऑफिस मैं जॉब करते हों , कॉलेज स्टूडेंट हो या अन्य लोग वह लंच या डिनर करने के लिए होटल पर जाते हैं अगर आप उन्हें घर पर ही घर पर बना खाना या भोजन पहुंचा दें तो बाहर होटल मैं खाना ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी ! उन्हें घर पर ही अच्छा भोजन मिल जायेगा ! इससे आप होम फ़ूड सप्लाई का बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें है !

होम फ़ूड सप्लाई बिज़नेस कैसे शुरू करें और कहाँ

ये बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको ना ही ज्यादा पूंजी लगाने की ज़रूरत है और न ही ज्यादा प्रशिक्षण की ! बस आपको अच्छा खाना बनाना आना चाहिए ! अगर कई तरीके के पकवान या खाना बनाना जानतें है तो आप अपना काम अच्छी तरीके से चला सकतें है !

आप ये बिज़नेस अपने आस पास ही शुरू कर सकतें हैं !

1. वह फॅमिली जिसमे पति और पत्नी दोनों नौकरी करते हों

2. जो कॉलेज लड़के एंड लकियाँ किराये पर या हॉस्टल मैं रहतें हों

3. ऑफिस में काम करने वाले लोगो को इत्यादि

वह लोग जो घर पर खाना नहीं बनाते है, बस आपको उन तक अपनी सर्विसेज पहुंचानी होगी !

इस काम को चलाने के लिए सबसे ज़रूरी है आपको आपके द्वारा बनाये खाने की क्वालिटी और स्वाद को बढ़िया रखना होगा! ताकि खाना लेने वाला ग्राहक आपसे जुड़ा रहे! जिस से आपको फ़ूड सप्लाई बिज़नेस और बढ़ेगा!

धीरे धीरे आप इस बिज़नेस को और बढ़ा सकतें है क्योंकि ये बिज़नेस डिमांड और कनेक्टिविटी से बढ़ता है अगर ग्राहकों को आपको खाना पसंद आएगा तो वह दूसरे ऐसे लोगो जो बहार खाना कहतें है आपसे लेने की सलाह देंगे जिस से आपके ग्राहको मैं बढ़ोतरी होगी !

7. वितरण व्यवसाय (Delivery Business )

डिलीवरी बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो स्टार्टअप के लिए अच्छा बिज़नेस है मेरी राय में जब भी कोई डिलीवरी का बिज़नेस स्टार्ट करें पहले उससे समझे और फिर स्टार्ट करें!

हमारा खास ध्यान इस बात पर है की आपको ऐसा आईडिया बताया जाएं हो कम लागत में शुरू हो जाये ! हम आपको एक साथ कई डिलीवरी के बिज़नेस की सलाह नहीं देंगे पहले आप एक बिज़नेस शुरू करें जो एक डिलीवरी से रिलेटेड हो फिर धीरे धीरे आप उसमे कई डिलीवरी के काम जोड़ सकतें है !

हमारा मकसद है ऐसा बिज़नेस जो कम लागत से शुरू किया जा सकतें !

दस्तावेज़ वितरण सेवा (Document Delivery Service )

आज कल जब हमे कंही कुछ कागज़ात या डॉक्यूमेंट भेजने होते है तो हम कूरियर कंपनी का सहारा लेते हैं जो आपके डाक्यूमेंट्स २ से ३ दिन मैं पहुचतें हैं चाहे वो आपका शहर क्यों ना हो !

उदाहरण के लिए अगर हम दिल्ली में रहतें हैं और हमे दिल्ली मैं ही डॉक्यूमेंट भेजने हैं तो कूरियर कंपनी 2-३ दिन तक ले लेती हैं और कुछ अगर ज्यादा पैसा लेती हैं तो अगले दिन तक ही डिलीवर कर पाती हैं ! जबकि लोगो को उसी दिन दूसरी जगह भेजने की आवश्यकता होती है ! इसलिए वह कूरियर न करके खुद जा कर वह डॉक्यूमेंट पहुंचा कर आतें हैं ! ताकि उनका डाक्यूमेंट्स टाइम पर पहुंच जाएं ! जिससे उनके काफी टाइम का नुकसान होता है ! आप ऐसे लोगो के डॉक्यूमेंट सेम दिन सेम शहर में भेज कर डॉक्यूमेंट डिलीवरी बिज़नेस की शुरआत कर सकतें हैं !

दस्तावेज़ वितरण कार्य क्या है (What is document delivery work )

इसमें आप उन लोगो से जिन्हे अपने डाक्यूमेंट्स या सामान सेम दिन और सेम शहर में भेजना होता है उनसे वह सामान या डॉक्यूमेंट को कलेक्ट करके उनके दिए हुए एड्रेस पर डिलीवर करने का काम शुरू कर सकतें हैं ! जिससे डॉक्यूमेंट डिलीवरी वर्क कहतें है !

बहुत सारे लोगो को अपने ऑफिसियल और पर्सनल डाक्यूमेंट्स सेम दिन डिलीवर करने होते हैं पर अपनी व्यस्तता के कारण वो ऐसा नहीं कर पातें ऐसे लोगो को आप अपनी डॉक्यूमेंट डिलीवरी की सेवा दे सकतें हैं! और एक नए बिज़नेस की शुरआत कर सकतें हैं !

डॉक्यूमेंट डिलीवरी कहाँ पर और कैसे शुरू करें !

डॉक्यूमेंट डिलीवरी का वर्क शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की कम से कम लगत में काम शुरू हो सकें !

जब आप वर्क का स्टार्टअप करें तो शुरू मैं आपको अपने शहर में ही डॉक्यूमेंट डिलीवरी काम करना आपके लिए सही रहेगा ! क्योंकि आपके काम का मुख्य उदेशय है कुछ घंटों मैं डॉक्यूमेंट डिलीवर करते है और आप इसे दूसरे शहरो से जोड़ेंगे तो आपका खर्चा और तरीका भी बदलेगा इसलिए स्टार्टअप में इसे आप अपने शहर में शुरू करें !

डॉक्यूमेंट डिलीवरी वर्क आप २ या ३ व्यक्तियों के साथ शुरू कर सकतें हैं ! और आप इसको घर से और या एक छोटा सा रूम रेंट पर लेकर भी शुरू कर सकतें हैं ! बस आपके पास कोई वाहन होना चाहिए जिसमे बैठकर आप डिलीवर कर सकें !

डॉक्यूमेंट डिलीवर काम कैसे पायें

आज कल की व्यस्त ज़िन्दगी मैं लोगो के पास टाइम बिलकुल नहीं है और उन्हें अपने इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट सेम दिन भेजने होते हैं और उन्हें आपकी सर्विस की ज़रूरत पड़ेगी ! बस आपको उन् लोगो तक पहुंचना है !

जिन्हे आपकी सर्विस की जरुरत है ! तो आजकल की आधुनिक समय में बहुत सारे आसान और सस्ते तरीके हैं जिस से आप काम पा सकतें हैं !

1. ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर आप आसानी से काम पा सकतें हैं ! वेबसाइट पर अपने काम को डिटेल मैं बता सकतें हैं और अपने फ़ोन और मोबाइल नंबर दे कर सीधे लोगो के कांटेक्ट मैं आ सकतें हैं !

2. सोशल नेटवर्किंग पर अपने वर्क की डिटेल देकर आज कर लाखो लोग सोशल नेटवर्क पर एक्टिव रहतें हैं जो आपका पोस्ट देखकर आपसे कांटेक्ट कर सकतें हैं ! फेसबुक , लिंक्डइन , ट्विटर ,व्हाट्सप्प इत्यादि पर आप अपने वर्क की डिटेल्स डालकर काम पा सकतें हैं !

3. अखबारों मैं ऐड देकर भी आप काम प्राप्त कर सकतें हैं !

4. आप अपने विजिटिंग कार्ड , पम्पलेट , छपवाकर लोगो तक अपने काम की जानकारी पहुंचा सकतें हैं !

तो इस तरह से आप अच्छा काम प्राप्त कर सकतें हैं इनमे से कुछ तरीके तो बिलकुल फ्री हैं जिनसे आसानी से काम मिल जायेगा कुछ तरीकें हैं जिसमे बहुत कम पैसे इन्वेस्टमेंट करने की ज़रूरत हैं जैसे वेबसाइट बनवाना और अख़बारों में ऐड देना !

डॉक्यूमेंट डिलीवरी की लगात कितनी आती हैं !

डॉक्यूमेंट डिलीवर वर्क शुरू करने के लिए मुख्य उपकरण हैं वाहन यानी स्कूटर या मोटर साइकिल जिस पर आप डिलीवरी करेंगे ! अगर आपके पास पहले से ही मोटरसाइकिल या स्कूटर है तो आपका काम १५ से २० हज़ार मैं शुरू हो जायेगा ! और अगर आपके पास मोटर साइकिल नहीं है तो बस आपको मोटरसाइकिल कर खर्चा और ऐड करना होगा आप मोटरसाइकिल या स्कूटर इन्सटॉलमेंट पर लेकर भी अपना इन्वेस्टमेंट कम कर सकतें हैं !

तो बस आप अच्छी सर्विस देकर यानि टाइम पर डाक्यूमेंट्स डिलीवर करके अपने काम अधिक से अधिक बढ़ा सकतें हैं और और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

8. वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस (Wedding Planning Business )

वेडिंग प्लानिंग जैसे नाम से पता चलता हैं शाद्दी की योजना मतलब शादी को योजनाबध तरीके से करना !

पहले से ही चला आ रहा है जब भी किसी के घर मैं शादी होती हैं तो घरवालों के सामने शादी के इंतज़ाम की फ़िक्र खड़ी हो जाती है की शादी के इंतज़ाम ठीक से हों इसलिए घरवाले शादी मैं ठीक से एन्जॉय नहीं कर पातें बस शादी के इंतज़ाम मैं ही लगे रहते हैं !

बस आप ये सोचें अगर कोई ऐसा हो जो आपके घर की शादी की सारी ज़िम्मेदारी ले लेता, जो शादी मैं खाना , टेंट, बेंड बाजा, सजावट से लेकर मेहमानो की देखभाल तक सारे शादी के प्रोग्राम को मैनेज करें और आप सिर्फ एन्जॉय करें तो आपको कितना अच्छा लगेगा!

शादी के सारे प्रोग्राम इंतज़ाम ,शादी की सजावट , बेंड बाजा, खाने का इंतज़ाम , मेहमानो की मेहमाननवाज़ी का सही तरीके से इंतज़ाम यानि शादी शुरू होने से ख़त्म होने तक जो सारे इंतज़ाम करता हैं वो वेडिंग प्लानर कहलाता हैं! वेडिंग प्लानर ही एक शादी के प्रोग्राम सही तरीके से प्रबंधन (मैनेज) करने का काम करता हैं !

शादी का आयोजन एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे हर कोई अपनी हैसियत के ज्यादा खर्चा करने की कोशिश करता हैं क्योंकि वह चाहता है शादी मैं कोई कमी न रह जाये इसलिए हर कोई शादी समारोह में अच्छे से अच्छे इंतज़ाम करना चाहता है ! वेडिंग प्लानर उसी काम में आपकी मदद करता हैं !

आज कल हर कोई बढ़ती हुई ऊंची जीवन शैली (High Standard Life Style ) को देख कर इस व्यवसायें का दायरा बहुत बढ़ गया है ! हर कोई चाहता है उनकी शादी वेडिंग प्लानर के द्वारा व्यवस्थित हो, ताकि शादी मैं आने वाले लोग शादी को याद रखें ! और उनके इंतज़ाम की तारीफ करें ! तो वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप करके अच्छा खासा पैसे कमा सकतें हैं !

वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें ! (How to start Wedding Planning Business)

अगर आपने वेडिंग प्लानिंग कोर्स किया है तो आप ये काम आसानी से शुरू कर सकतें हैं! अगर अपने वेडिंग प्लानिंग का कोर्स नहीं किया आप इसका प्रशिक्षण ले कर या किसी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मैं काम करके वंहा से अनुभव ले कर ये काम शुरू कर सकतें हैं ! शुरू मैं ये काम अपने इलाके या मोहल्ले से शुरआत कर सकतें हैं ! और जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा आप अपने शहर में या शहर से बाहर भी अपने काम को फैला सकतें हैं !

वेडिंग प्लानिंग का काम शुरू करने के लिए आपको कुछ लोगो ऐसे लोगो को संपर्क मैं रखना है जो अपने काम में निपुण हो ! वह इस प्रकार हैं !

1. अच्छा खाना बनाने वाले जो शादियों मैं खाना बनाने का अनुभव हो!
2. अच्छी सजावट करने वालो की जो घरो मैं पार्टीज मैं अच्छी सजावट करना जानते हों!
3. लाइटिंग और डी जे (D.J.) वालो की जो अपने काम मैं परफेक्ट हों!
4. अच्छे वेटर्स और कप्तान की जो शादी मैं खाना परोसने मैं अनुभव हो !
5. अच्छे नाचने और गाने वाले लोगो से जो समारोह मैं गाने और नाचने का अनुभव हो

शुरू में आप इन सब लोगो से समन्वय (Coordination ) करके काम शुरू कर सकतें हैं!

वेडिंग प्लानिंग का काम कहाँ शुरू करें (where to start wedding planning Business )

वेडिंग प्लानिंग का काम आप घर से ही शुरू कर सकतें हैं! और जैसे जैसे आपका काम बढ़ेगा, आप रूम रेंट पर लेकर अपना ऑफिस बना सकतें हैं!

वेडिंग प्लानिंग का काम कैसे प्राप्त करें! (How to get wedding planning work)

1. वेडिंग प्लानिंग का काम आप अपने इलाके मैं इश्तिहार लगवा कर पा सकतें हैं ! और अखबारों मैं इश्तिहार देकर भी काम पा सकतें हैं !

2. सोशल नेटवर्किंग पर परमोशन करके या अपनी डिटेल्स शेयर करके आप काम प्राप्त कर सकतें हैं !

3. वेबसाइट बनाकर अपने काम की जानकारी वंहा पर देकर जब आप सोशल नेटवर्किंग पर आप अपने काम की जानकारी देंगे वंहा वेबसाइट और अपने कांटेक्ट नंबर देकर आप काम पा सकतें हो !

4. अपने काम के मुनासिब पैसे लेकर भी आप काम प्राप्त कर सकतें हैं क्योंकि अगर वेडिंग प्लानर शादी के समारोह में वेडिंग प्लानिंग के मुनासिब पैसे लेंगे तो आपको काम मिलने की ज्यादा सम्भावना होगी !

इन सभी तरीको से आप काम प्राप्त कर सकतें हैं और अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

9. आर्गेनिक फ़ूड बिज़नेस (Organic Food Business )

आर्गेनिक फ़ूड का बिज़नेस करने से पहले आपको ये जानना होगा की ऑर्गॅनिक्स फ़ूड क्या होते हैं !

वह खाद्य पर्दार्थ जैसे फल , सब्ज़ियां , डेरी प्रोड्कट (दूध ,मक्खन, दही ), खाने का तेल , मसाले आदि जो केमिकल और रसायनो का इतेमाल किये बिना और वातावरण की अनुकूलता से प्राकृतिक (नेचुरल) तरीके से उगाये या पैदा किये जातें हैं! वह ऑर्गॅनिक् फ़ूड होते हैं ! ये बिलकुल केमिकल फ्री होतें हैं ! और हेल्थ लिए काफी लाभकारी होते हैं !

इनमें किसी तरह के पेस्टिसाइड्स या रासायनिक खाद इस्तेमाल नहीं होती. इसे जैविक खेती भी कहा जाता है! जिन फल, सब्ज़ी, डेरी प्रोडक्ट, मसाले को उगने या बनाने मैं किसी तरह के रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है वह खाद्य पर्दार्थ आर्गेनिक फूड्स की श्रेणी में आते हैं!

How to start an organic food business!

खाने पीने के सामान में बढ़ते हुए रसायन का इस्तेमाल ही चाहे वह खेती के लिए हो या फल या दूध दही इत्यादि, सभी में रसायन का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है ! खेती करने से लेकर खाद्य पर्दार्थो के रख रखाव तक रसायनो या केमिकल का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है जिससे खाद्य पर्दाथो की पौष्टिकता समाप्त होती जा रही हैं जिससे हमे इन खाद्य पर्दाथो से मिलने वाले विटामिन , मिनरल, प्रोटीन आदि पोषक तत्व सही मात्रा में नहीं मिल पा रहे हैं ! खाने पीने के सामान मैं इतना रसायन के इस्तेमाल होने से लोग आर्गेनिक फार्मिंग के और अग्रसर हुयें हैं !

सभी रसायनो और केमिकल के बिना और वातावरण के अनुकूल खेती और अन्य सभी खाद्य पर्दार्थो को उगाना थोड़ा मेहगा ज़रूर है पर स्वास्थ के लिए बहुत अच्छा है ! इसलिए आर्गेनिक फार्मिंग करने के तरफ लोग आगे बढ़ें हैं !

आप दो तरीके से आर्गेनिक फार्म का काम शुरु कर सकतें हैं और अच्छी आय प्राप्त कर सकतें हैं !क्योंकि आज आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो की मांग बहुत बढ़ गयी हैं !

1. सबसे पहला तरीका ये हैं अगर आपके पास थोड़ी खेती लायक ज़मीन है ! तो वंहा आप आर्गेनिक तरीके से खाद्य पर्दार्थो उगा कर काम शुरू कर सकतें हैं ! क्योंकि मार्किट में आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो की अच्छी कीमत मिलती हैं ! और आप अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

2. दूसरा आप शॉप या स्टोर खोल कर इन्हे बेचकर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं ! आज कल जितना पोलुशन फैल रहा है इसी वजह से लोगो आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो लेना शुरू कर दिया है अन्य खाद्य पर्दार्थो से आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो थोड़े महंगे होने के बावजूद भी लोग इन्हे खरीदते हैं क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं ! तो आप आर्गेनिक फ़ूड शॉप खोल का एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं!

आप इस काम का स्टार्टअप कम पैसे लगाकर कर सकतें हैं ! आप मार्किट मैं स्टाल बनाकर या छोटी सी शॉप रेंट पर लेकर काम शुरू कर सकतें हैं ! जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी आप उस शॉप को बड़ा कर सकतें हैं ! आज कल के समय में खाद्य पर्दार्थो में बढ़ते हुए रसायनो के इस्तेमाल ने इस उद्योग की मांग को बहुत बड़ा दिया है ! लोग अधिक पैसे देकर भी आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो को खरीद कर खुश रहतें हैं !

आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो बिज़नेस के कितनी पूंजी लगेगी !

आर्गेनिक खाद्य पर्दार्थो का बिज़नेस शुरू करने के लिए 25 से 30 हज़ार की ज़रूरत पड़ेगी क्योंकि शुरू में कम से कम पैसे का उपयोग करके ये काम खोल सकतें हैं ! और धीरे धीरे जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी आप अपना काम और अधिक बढ़ा सकतें हैं !

आर्गेनिक फार्मिंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे फार्मर और दुकानदार दोनों अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!

10. बीमा एजेंट बिज़नेस (Insurance Agent Business )

हम जानते हैं हर व्यक्ति अपना या अपनी परिवार का इन्शुरन्स करवाना चाहता हैं! और अपनी परिवार की सुरक्षा चाहता है! तो आप एक बिमा एजेंट बनकर उन्हें ये सुविधा दे सकतें हैं ! और अच्छे पैसे कमा सकतें हैं! बिमा हम सब लोगो के लिए बहुत ज़रूरी है ! इस से हम पैसा जोड़ भी सकतें हैं ! और अपने परिवार को सुरखित भी रख सकतें हैं ! क्योंकि बिमा आपकी ज़िन्दगी के साथ और आपके बाद भी आपके परिवार को सहारा देता है ! इसलिए आप बिमा एजेंट बनकर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

बिमा एजेंट बिज़नेस कैसे शुरू करें ! (How to Start Insurance Agent business)

बिमा एजेंट बनकर आप विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी कम्पनीज के पॉलिसीस बेच कर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकतें हैं ! बिमा एजेंट बनने के लिए बस आपको छोटा सा एग्जाम पास करना होता है! जिस से आपको इन्शुरन्स बेचने का लाइसेंस मिल जाता है ! आप इन्शुरन्स का महत्व लोगो को बता कर उन्हें बेच सकतें हैं ! क्योंकि इन्शुरन्स हर क्षेत्र मैं चाहे बिज़नेस ,हेल्थ ,लाइफ इत्यादि का हो सकता है ! आज की दुनिया मैं लोग मिडिल क्लास हो या हाई क्लास हर किसी के लिए बिमा बहुत मह्त्वपूर्ण है और लोगो इन्शुरन्स पॉलिसीस को चुन भी रहे हैं ! आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बिमा बहुत ज़रूरी हैं! आप एक बिमा एजेंट बनकर एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं!

इस काम के लिए आपको बस एक एग्जाम क्लियर करना होता है ! और आपको लाइसेंस मिल जाता है ! जिस से आप इन्शुरन्स बेच सकतें हैं! इसके बाद इन्शुरन्स की छोटी सी ट्रेनिंग के बाद आप ये बिज़नेस शुरू कर सकतें हाँ ! इसके लिए कुछ खर्चा करने की ज़रूरत नहीं है ! आप बिमा एजेंट का काम अपने घर सी ही शुरू कर सकतें हैं !

इन्शुरन्स एजेंट का काम कैसे पाएं! (How to get an insurance agent job)

इन्शुरन्स एजेंट का काम पाने के लिए आपको अपने आस पास के लोगो और रिश्तेदारों जान पहचान वालो से संपर्क करके काम प्राप्त कर सकतें हैं!

आप अपना अखबारों में ऐड देकर भी काम प्राप्त कर सकतें हैं ! साथ पम्पलेट छपवा कर अपने इलाके में बाँट सकतें हैं ! और लोगो के संपर्क मैं आ सकतें हैं ! और काम प्राप्त कर सकतें हैं!

आप सोशल नेटवर्किंग वेब्सीटेस फेसबुक , लिंक्डइन , यूट्यूब , ट्विटर आदि पर अपना वर्क और मोबाइल नंबर शेयर करके काम पा सकतें हैं!

तो ऐसे कई तरीको से आप लोगो का बिमा करके अच्छा पैसे कमा सकतें हैं!

11. मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस (Mobile Repairing Business)

मोबाइल का महत्व आज कल हर कोई जनता हैं! मोबाइल आज कल एक दूसरे से बात करने का ही सामान नहीं रह गया है ! मोबाइल एक व्यक्ति के लिए दुनियां की जानकारी ,एन्जॉयमेन्ट और हमारे जीवन का मह्त्वपूर्ण चीज़ बन गया है ! बढ़ते हुए मोबाइल के इस्तेमाल ने इससे जुड़े व्यापार ने भी तेज़ी पकड़ी है ! जैसे मोबाइल रिचार्ज , मोबाइल कवर , मोबाइल स्क्रीन, मोबाइल टेम्पर, इत्यादि ! मोबाइल के इस्तेमाल के साथ इसके रिपेयरिंग के काम में भी बढ़ोतरी आई है! क्योंकि मोबाइल मैं कोई प्रॉब्लम हो और वो मोबाइल रिपेयरिंग मैं अगर एक दिन भी जाता है 500 से 1000 रुपए लग जातें हैं ! तो आप मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू करके एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकतें हैं !

मोबाइल रिपेरिंग वर्क कैसे शुरू करें! (How to start mobile Repairing Business )

मोबाइल रिपेयरिंग का काम शुरू करने के लिए आपको मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करना होता है जिस से आप मोबाइल रिपेयरिंग करने मैं सक्षम हो जातें है ! और आप अपना काम खोल सकतें हैं !

मोबाइल रिपेयरिंग का काम आप दो तरीके से शुरू कर सकतें हैं !

1. आप शुरू मैं अपना काम न खोल कर किसी मोबाइल के दुकान पर पार्ट और फुल टाइम काम करके अच्छा पैसा कमा सकतें हैं ! क्योंकि आज कल हर किसी मोबाइल की दुकान के मालिक को मोबाइल रिपेयर करने वाले इंजीनियर की ज़रूरत होती है ! तो इस तरह बिना इन्वेस्टमेंट आप अच्छा पैसा कमा सकतें हैं !

2. आप अपनी शॉप खोलकर भी मोबाइल रिपेयरिंग का काम कर सकतें हैं! और अपने आस पास जितनी भी मोबाइल शॉप हैं उनसे मोबाइल रिपेयरिंग का काम पा सकतें हैं ! क्योंकि हर मोबाइल शॉप पर मोबाइल रिपेयरिंग करने वाला इंजीनियर नहीं होता तो वो मोबाइल शॉप मालिक आपको मोबाइल रिपेयरिंग का काम दे देता है ! जिससे आप अपनी शॉप पर ही आस पास के मोबाइल शॉप का काम ले सकतें हैं !

मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस में कितनी पूंजी लगती है! (How much capital is needed in mobile repairing business.)

मोबाइल रिपेयरिंग बिज़नेस आप २५ से ३० हज़ार के बीच मैं खुल जाता है जिसमे दुकान का रेंट, मोबाइल रिपेयरिंग टूल्स इत्यादि आतें हैं!

आप कम से कम पूंजी लगा कर एक मोबाइल रिपेयरिंग बुसिनेस खोल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं!


तो दोस्तों ये कुछ ऐसे बिज़नेस हैं जिन्हे आप कम पूंजी लगा कर खोल सकतें हैं ! हम कोशिश है की हम आपको ऐसे बिज़नेस के तरीको के बारे मैं बातें जिन्हे आसानी से आप खोल का बेरोजगारी की समस्या को खत्म कर सकें और आगे भी हमारी कोशिश रहेगी की हम ऐसे बिज़नेस आईडिया आपके लिए लाएं जिनसे आपको रोजगार खोलने के अवसर मिलें दोस्तों अगर आपको कुछ छोटे स्केल के बिज़नेस के बारे मैं जानना है या आपका कुछ सुझाव है तो आप हमे ईमेल करें !( info@smarthitech.co.in)