आएं पहले हम समझे ऑनलाइन सेलर या विक्रेता क्या होता होता हैं जो सेलर अपने सामान (Product) किसी उपभोक्ता या यूजर को ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) के ज़रिये बेचता हैं, ऑनलाइन सेलर कहलाता हैं ! वह इस वेबसाइट पर अपने सामान (Product) का सारी जानकारी और फोटोग्राफ शो कर देता हैं जिससे देखकर उपभोक्ता उस सामान (Product) को खरीद लेता हैं! इसमें विक्रेता को ज्यादा फायदा होता है क्योंकि विक्रेता को सामान (Product) की मन मर्ज़ी वैल्यू बिना मोल भाव के मिल जाती है,और विक्रेता का टाइम भी बचता है वह कम टाइम मैं ज़्यादा से ज़्यादा सामान (Product) सेल कर सकता हैं !
1. जो लोग ट्रेडिशनल दुकानदार या सेलर हैं वो अपनी दुकान का सामान (Product) ऑनलाइन बेच सकतें हैं जिसमे उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा फायदा होगा! दुकान के सामान (Product) ऑनलाइन बेचने से उनका सामान (Product) अधिक से अधिक बिकता है !
दुकान पर लोग एक सीमा मैं पहुंचते हैं लगभग आस पास रहने वाले लोग ही दुकानों पर जा कर खरीदारी करते हैं तभी इन दुकानदारों या विक्रेताओं को सामान (Product) बिकता है पर ऑनलाइन सेल्लिंग की कोई सीमा नहीं है इससे आप देश विदेश जंहा चाहे बेच सकते हैं ! चाहे आप किसी वर्ग के सामान (Product) के विक्रेता हैं, मतलब आप किसी भी वर्ग के सामान (Product) को बेचते हैं, आप ऑनलाइन बेच कर अधिक से अधिक फायदा उठा सकतें हैं ! और असीमित लोग आपसे जुड़ सकतें हैं!
2. ऑनलाइन सेल्लिंग का दूसरा तरीका ये हैं जिसमे आपको न कोई दुकान की ज़रूरत हैं और नहीं किसी सामान (Product) की बहुत ज़्यादा जानकारी की आप किसी सामान (Product) की थोड़ी सी जानकारी लेकर उससे ऑनलाइन बेच सकते हैं और अधिक से अधिक फायदा ले सकते हैं और बिना बड़े इन्वेस्टमेंट आप घर बैठे बिना झंझट के आप ऑनलाइन अपने सामान (Product) को बेच सकते हैं !
ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट यह एक मल्टी वेंडर वेबसाइट होती है जिसका मतलब हर तरह और टाइप के सामान (Product) को आप यंहा पर बेच सकतें ! और अपनी ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं ! और ऑनलाइन व्यापारी बन सकते हैं !
1. सबसे पहले आप इन वेबसाइट के सेलर अकाउंट मैं जा कर रजिस्टर करना होता है ! आप रजिस्टर से पहले इन वेबसाइट की टर्म कंडीशंस ध्यान से पढ़ें !
2. रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी की आवश्यकता होगी!
I. आपके व्यवसाय का जानकारी ।
II. आपका संपर्क जानकारी - ईमेल और फोन नंबर।
III. आपके व्यवसाय के बारे में बुनियादी जानकारी।
IV. कर ( Tax) रजिस्ट्रेशन जानकारी (पैन और जीएसटी)(PAN AND GST)। जीएसटी जानकारी ज़रूरी है!
3. अगर आपके डाक्यूमेंट्स (Documents) पुरे हैं तो आपका सेलर अकॉउंट (Seller Account) बन जायेगा और आप अपने सामान (Product) को आसानी से बेच सकतें हैं!
4. आप एक बार इन वेबसाइट के सभी फीस पालिसी , सामान (Product) वापसी पालिसी आदि अन्य पालिसी को ध्यान से पड़ें!
5. अलग अलग वेबसाइट की पॉलिसीस अलग अलग होती हैं इसलिए ध्यान से जिस भी वेबसाइट पर आप अपने सामान (Product) को बेचे सभी पालिसी ध्यान से पड़ें!
1. आप एक साथ मल्टीप्ल या कई ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) पर अपने सामान (Product) बेच सकते हैं ! जैसे आप कोई कपडा सेल करते हैं तो आप उससे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट , मिंत्रा इत्यादि ऑनलाइन वेबसाइट (Online Website) पर एक साथ बेच सकतें हैं!
2. अपना सामान (Product) ऐड (add) करते समय अपने सामान (Product) की पूरी जानकारी दें जिससे यूजर उस सामान (Product) की सारी जानकारी प्राप्त कर सकें ! और आसानी से उस सामान को खरीद सकें!
3. सामान (Product) की इमेजेज (Photos) की गुणवत्ता (Quality) अच्छी और साफ़ हो ताकि आपके सामान (Product) की सही पिक्चर दिखे!
4. आप जो सामान (Product) बेच रहे हैं उसकी गुणवत्ता (Quality) अच्छी और टिकाऊ होनी चाहिए ताकि यूजर का विश्वास आप के सामान (Product) पर बना रहे और वह आपसे जुड़ा रहे ! क्योंकि अगर सामान (Product) कीगुणवत्ता (Quality) अच्छी नहीं होगी तो वह उससे वापिस कर सकता हैं और और यूजर को भी नेगेटिव कर सकता क्योंकि वेबसाइट पर जा कर बुरे रिव्यु (Review) देकर आपकी सेल गिरा सकता है ! इसलिए हमेशा सामान (Product) की गुणवत्ता (Quality) पर ध्यान दें!
5. अगर आप (Multiple) कई तरह के सामान (Product) सेल करते हैं तो ध्यान रखें जिस सामान (Product) का आर्डर हो उससे ही भेजें कोई दूसरा नहीं ! अगर आप दूसरा भेजंगे तो यूजर उससे वापिस कर देगा जिससे आपकी सेल मैं गिरावट आएगी!
आज ऑनलाइन मार्किट मैं कई मल्टी वेंडर वेबसाइट हैं जिनमे से हम कुछ बड़ी ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट के बारे मैं आपको बता रहे हैं जंहा आप ऑनलाइन रजिस्टर करके अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकतें है!
इत्यादि ! ये ऐसी बड़ी वेबसाइट हैं जो आपको अपने सामान (product) ऑनलाइन सेल्लिंग का अवसर प्रदान करती हैं ! इन् वेबसाइटस पर सेलर अकाउंट बना कर ऑनलाइन सेल्लिंग शुरू कर सकते हैं !
हमने आपको कुछ ऑनलाइन वेबसाइटस की जानकारी आपको दी है! जिसपर आप कर ऑनलाइन सामान बेच सकतें हैं ! अगर आपको इसके बारे मैं कोई और जानकारी और सुझाव की ज़रूरत है तो आप हमे मेल करके जानकारी ले सकतें हैं ! (info@smarthitech.co.in) हम आपको सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं !
आप ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बनाकर एक ऑनलाइन सेलर बन सकतें हैं बस यंहा आपको अपनी खुद की ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बनानी होगी और वंहा पर आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकतें हैं!
ऑनलाइन सेलर बनने के तो तरीके होते हैं पहला तरीका है आप किसी दूसरी कम्पनीज की इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) पर अपना प्रोडक्ट बेच सकतें हैं! उनकी वेबसाइट पर आप जैसे कई सेलर होते हैं जो अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं ! ये वेबसाइट हैं जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Mintra, Shopclue, इत्यादि इन सबका विवरण विस्तार में हमने आपको ऊपर दिए गए लेख में बता रखा है!
दूसरा तरीका है आप अपनी इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बना कर स्वतंत्र रूप से अपने प्रोडक्ट बेच सकतें हैं! अपनी खुद की इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) आप कम से कम लागत में बना कर इ-कॉमर्स बिज़नेस (E-Commerce Business) को शुरू कर सकतें हैं!
सबसे पहले आपको ऐसे प्रोडक्ट को चुनना होगा जो आप आसानी से और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा दे सकें ! हम आपको कुछ आइडियाज बतातें हैं जिससे आपको प्रोडक्ट खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी जब आप शुरू में इस ऑनलाइन व्यापार शुरू करेंगे तो इस आईडिया का इस्तेमाल कर सकतें हो ! हमारी राय में आप शुरू में दो या तीन प्रोडक्ट से ऑनलाइन इ-कॉमर्स बिज़नेस (E-Commerce Business) शुरू करें ! शुरू मैं जो प्रोडक्ट आप सेलेक्ट करें आप देखे अगर उस प्रोडक्ट की कोई शॉप या व्होलसेलर है तो आप उससे कांटेक्ट करके उस के प्रोडक्ट को अपनी इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) ऑनलाइन बेच सकतें हैं ! इसमें आपका और व्होलसेलर (Wholeseller) दोनों का फ़ायदा होगा! आपको उस प्रोडक्ट का स्टॉक खरीदने के ज़रूरत नहीं पड़ेगी! आप उस व्होलसेलर (Wholeseller) के प्रोडक्ट सीधे ऑनलाइन बेच सकतें हैं! इससे उस व्होलसेलर (Wholeseller) की भी ज्यादा से ज्यादा बिक्री होगी तो शुरू में आप सिर्फ वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन इ-कॉमर्स (E-Commerce) का बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें हैं और धीरे-धीरे जब आपका मुनाफा बढ़ेगा और कई तरह के प्रोडक्ट भी ऑनलाइन इ-कॉमर्स स्टोर (E-Commerce Store) पर बेच सकतें हो ! और अपने इ-कॉमर्स स्टोर (E-Commerce Store) का स्टॉक (Stock) खुद रख सकतें हैं !
शुरू में आप इससे घर से ही शुरू कर सकतें हैं ! बस आपको एक इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) की ज़रूरत है जिस पर आप प्रोडक्ट की बिक्री कर सकें ! जब आप बिज़नेस में थोड़ा मुनाफा कमा लो तो आप रेंट पर ऑफिस भी ले सकतें है !
इ -कॉमर्स वेबसाइट लागत कितनी आती है ?ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) की लागत की बात करें तो आप इससे किसी वेबसाइट कंपनी या किसी फ्रीलान्स वेबसाइट डेवलपर से भी बनवा सकतें है ! इस वेबसाइट की लागत 15 से 20 हज़ार तक आ जाती है !
इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) बनाने के बाद आप अपनी वेबसाइट का अच्छा प्रमोशन करके खरीदारों को अपनी वेबसाइट पर ला सकतें हैं! आप विभिन्न तरीको से प्रमोशन कर सकतें हैं !
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट जैसे facebook, youtube, twitter, pinterest, whatsapp, इत्यादि पर आप वेबसाइट को शेयर करके वंहा से उपभोक्ता को अपनी वेबसाइट पर ला सकतें हैं !
आप अपनी वेबसाइट का SEO (Search Engline Optimization) करके वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ा सकतें है!
इन तरीको से आप बिना कुछ खर्च किये यूजरस अपनी वेबसाइट पर ला सकतें हैं! और अपनी ऑनलाइन सेल बड़ा सकतें हैं!
ऑनलाइन इ-कॉमर्स वेबसाइट (E-Commerce Website) की सेल बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी है जो भी प्रोडक्ट आप बेचें उसकी गुणवत्ता बढ़िया हो अगर गुणवत्ता बढ़िया होगी तभी उपभोक्ता का विश्वास आपकी तरफ बढ़ेगा और आपकी सेल दिन प्रतिदिन बढ़ती जाएगी ! दूसरा आपको प्रोडक्ट की डिलीवर के लिए अच्छी कूरियर कंपनी चुन्नी होगी जिस से प्रोडक्ट की डिलीवरी टाइम पर हो अगर प्रोडक्ट टाइम पर उपभोगता के पास नहीं पहुंच पायेगा तो उपभोक्ता का विश्वास आपके प्रति कम होता जायेगा और आपकी बिक्री में गिरावट आएगी तो प्रोडक्ट की गुणवत्ता और टाइम टाइम पर डिलीवरी आपकी सेल को बड़ा देगा ! जिससे आपका बिज़नेस दिन प्रतिदिन तरक्की करता जायेगा !
हमारी हमेशा ये कोशिश रहेगी हम आपको बिज़नेस के नए नए आईडियास को और नए बिज़नेस की जानकारी दे पाएं ! हमारा मकसद ये हे मार्किट मैं जो ऑनलाइन बिज़नेस और नए तरह के बिज़नेस चल रहे सभी के बारे मैं लोगो को अवगत करना ताकि वह भी बिज़नेस के नए तरीके सिख कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकें ! अगर हमारी दी गई जानकारी से आपको नए बिज़नेस करने मैं सहयता मिलेगी इसके लिए हमें बहुत खुशी होगी ! हमारी दी गई जानकारी से आप नए बिज़नेस शुरू कर सकते हैं !अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी और कोई सुझाव लेने हो तो आप हमे मेल कर सकते हैं !
Copyright ©2022 New top Business Ideas All Rights Reserved