कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाएं |
Make money from content writing

Make money from content writing

कंटेंट लेखन क्या होता है!(What is content writing?)


एक कंटेंट लेखक के रूप में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जब हम किसी भी विषय या सब्जेक्ट के बारे मैं अच्छी तरह से बताते हुए लिखते हैं जिससे पढ़ कर लोगो को उस विषय के बारे मैं सही जानकारी मिलती हैं उसे सामग्री लेखन या कंटेंट राइटिंग कहते हैं!

लिखने की इस कला से आप एक अच्छा रोज़गार पा सकतें हैं! और अच्छी आय प्राप्त कर सकतें हैं! आप किसी कंपनी मैं जॉब करके या फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग कर सकतें हैं! आप विभिन्न विषयो पर लिख कर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं!


कंटेंट राइटिंग के निम्नलिखित विषय हैं! (Following are the topics of Content Writing)


1. वेबसाइट कंटेंट राइटिंग (Website Content Writing)
2. ब्लॉग (Blog) पोस्ट्स राइटिंग (Blog Post Writing )
3. बुक्स और ई-बुक्स राइटिंग (Book and E-Book Writing)
4. ईमेल कंटेंट राइटिंग (Email Writing)
5. ऑनलाइन कोर्स कंटेंट राइटिंग (Online Course Content Writing )
6. सोशल मीडिया कैप्शंस राइटिंग (Social Media Caption Writing)
7. प्रेस रिलीज़ राइटिंग (Press Release Content Writing)
8. स्पीच कंटेंट राइटिंग (Speed content Writing )
9. न्यूज़ कंटेंट राइटिंग (Biography Content Writing)
10. हिंदी कंटेंट राइटिंग (Hindi Content Writing)

इत्यादि ये कुछ विषय मैं जिस पर कंटेंट राइटिंग आप कर सकतें हैं! आप इनमे से किसी भी विषय मैं कंटेंट राइटिंग कर सकतें है बस ज़रूरत हैं आपको किस विषय मैं सही रुचि हैं! अपने रुचि के विषय मैं लिख कर लोगो को जानकारी के साथ अच्छे खासे पैसे कमा सकतें हैं! आप इससे फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं!


आएं हम कुछ विषय के बारे मैं आपको विस्तार से बताते हैं और आपको विषय की जानकारी देते हैं!

1. वेबसाइट कंटेंट राइटिंग (website Content Writing)

इसमें आप ऑनलाइन चलने वाली किसी भी वेबसाइट के कंटेंट को लिख सकतें हैं अगर वह वेबसाइट किसी प्रोडक्ट, सर्विस, वस्तु विशेष, स्कूलिंग, ऑनलाइन लर्निंग, टीचिंग किसी भी तरह की वेबसाइट हो सकती हैं! इनमे आप इंट्रोडक्शन (परिचय ) और उस विषय की विशेषता बता सकतें हैं! वेबसाइट कंपनी आपको साधारण भाषा मैं अपने प्रोडक्ट के बारे मैं बताती है फिर आपको अपनी योग्यता के अनुसार कंटेंट को लिखना होता है जिससे लोग उस वेबसाइट पर जाकर उस वेबसाइट मैं दी गई जानकारी या जिस वजह से वह वेबसाइट बनाई गई है उसको सही तरीके से पढ़ सकें!

कंटेंट लेखक उस विषय को अच्छे और अनुकूल शब्दों मैं लिखता हैं! ये कंटेंट हिंदी और इंग्लिश दोनों मैं हो सकता हैं! आपका कंटेंट के क्वालिटी योग्यता जितनी अच्छी होगी आपकी डिमांड उतनी ही बढ़ेगी और अच्छी कमाई भी होगी! बस आपके लिखने की शैली सूंदर और सटीक होनी चाहिए!

2. ब्लॉग पोस्टिंग (Blog Posting)

ब्लॉग पोस्टिंग एक ऐसा ऑनलाइन काम है जिसमे अच्छी लिखने के शैली वाले लोगो को एक ज़बरदस्त प्लेटफार्म दिया है! इसमें आप अपने मनपसंद विषय मैं ब्लॉग लिख कर उससे ऑनलाइन पोस्ट करके लोगो को अपने साथ जोड़कर अच्छी कमाई कर सकतें हैं! इसमें आपको अपनी पूरी प्रतिभा दिखानी का मौका मिलता हैं यह एक ऐसी ऑनलाइन ओपन मार्किट हैं!

आप किसी भी विषय मैं ब्लॉग लिख सकते हैं

शिक्षा सम्बंधित ब्लॉग (Education Blog)
मनोरजन सम्बंधित ब्लॉग (Entertainment Blog)
खेलकूद सम्बंधित ब्लॉग (Game Blog)
जनरल नॉलेज सम्बंधित ब्लॉग (Genral Knowledge Blog )
मोटिवेशनल सम्बंधित ब्लॉग (Motivational Blog)
कविता सम्बंधित ब्लॉग (Poetry Related Blog )
हेल्थ सम्बंधित ब्लॉग (Health Related Blog )
फिटनेस सम्बंधित ब्लॉग (Fitness Related Blog )
ट्रैवेलिंग एक्सपीरियंस सम्बंधित ब्लॉग (Travel Experience Related Blog )
खबरे या न्यूज़ सम्बंधित ब्लॉग (News Related Blog )
फैशन स्टाइल सम्बंधित ब्लॉग (Fashion and Style Related Blog )
कुकिंग सम्बंधित ब्लॉग (Cooking Related Blog )
प्रोडक्ट रिव्यु सम्बंधित ब्लॉग (Product Related Blog )
बिज़नेस सम्बंधित ब्लॉग (Business Related Blog )

इत्यादि टॉपिक्स या विषय हैं जिन पर ब्लॉग (Blog) लिख सकतें हैं! इसके अलावा किसी भी टॉपिक पर आप ब्लॉग (Blog) लिख सकतें है!



3. बुक कंटेंट राइटिंग (Book Content Writing)

बुक कंटेंट राइटिंग का काम वह होता है जिस पर आप किसी सब्जेक्ट या विषय के हर पहलु के बारे मैं बारीकी से लिखते हैं ! लेखो का एक समहू जिसमे किसी विषय, कार्य या व्यक्ति विशेष की जानकारी पूरी तरह से लिखी जाती है उसे बुक कहते हैं और जो व्यक्ति इन विषयो, कार्यो , या व्यक्ति विशेष की जानकारी पूर्ण रूप से शब्दों मैं उतारता है वह एक बुक कंटेंट लेखक होता है ! जो बुक राइटर लिखने की अच्छी शैली जानता हो ! उतना ही उसकी लिखी बुक लोग दिलचस्पी के साथ पड़ेंगे और उस कंटेंट लेखक को मार्किट मैं अच्छा काम मिलेगा ! आप अच्छी कंटेंट राइटिंग शैली के साथ एक अच्छी खासी कमाई कर सकतें है !

बुक कंटेंट राइटिंग का काम आप २ तरीके से कर सकतें हैं ऑनलाइन बुक कंटेंट राइटिंग और ऑफलाइन बुक कंटेंट राइटिंग

ऑनलाइन बुक कंटेंट राइटिंग (online Book Content Writing)

ऑनलाइन बुक्स राइटिंग वह बुक्स होती हैं जिससे आप ऑनलाइन लिख कर ऑनलाइन प्रकाशित कर सकतें हैं

ऑनलाइन बुक्स को ईबुक्स भी कहतें हैं जिससे आप ऑनलाइन सेल कर सकतें हैं! इसमें आप अपनी बुक को विभिन ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट पर बेच सकतें हैं और ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन पर अपनी ईबुक को बेच सकतें हैं! और अच्छी कीमत प्राप्त कर सकतें है! अगर आपकी ईबुक लोगो को अच्छी लगती हैं तो लोग आपसे जुड़ जाते है यानि सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं, और आप कोई नयी बुक को लिखतें हैं और उसे बेचते है तो लोग उस बुक को फ़ौरन खरीद लेते हैं!

ऑनलाइन बुक लिखने से आप बुक को प्रिंट करवाने के बड़े खर्चे से भी बच जाते हैं ऑनलाइन बुक राइटिंग मैं आपको बुक प्रिंट्स करने की कोई ज़रूरत नहीं होती जब कोई आपकी ईबुक ऑनलाइन ख़रीदता है ऑनलाइन ईबुक आप PDF. फॉर्मेट मैं उसके पास भेज देते है! ईबुक आप ईमेल या गूगल ड्राइव के ज़रिये भेज सकते हैं और कई तरीको से आप इ बुक भेज सकतें है आज कल लोग ईबुक को ज़्यादा एहमियत दे रहे हैं क्योंकि वह अपनी पसंदीदा बुक अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या टेबलेट मैं पढ़ सकतें है! उन्हें छपी हुई बुक ले जाने की कोई ज़रूरत नहीं! ईबुक शिक्षा की श्रेणी मैं बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है! क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा मैं ईबुक एक बहुत बड़ी भूमिका निभाती है और एक बड़ा स्टडी मटेरियल सिद्ध होती हैं! लेकिन ये ऑनलाइन ईबुक आपको साधारण बाजार मैं नहीं मिलेंगी! ये आपको ऑनलाइन ही खरीदनी होंगी!

ऑफलाइन बुक राइटिंग (प्रिंटेड बुक्स राइटिंग ) (Offline Book writing)

ऑफलाइन बुक राइटिंग बस ऑनलाइन बुक राइटिंग मैं कुछ चीज़ो मैं ही अलग है बाकि विषय (Topic) के बारे मैं को दोनों समान हैं क्योंकि ऑफलाइन मैं भी आपको आपको अच्छे विषय , सब्जेक्ट , और लिखने की कलाकारी की ज़रूरत है इसमें बस आपको अपनी लिखी बुक को प्रिंट करके उसकी कॉपी निकाल कर बेचना होता है जिससे आप साधारण मार्किट मैं बेच सकतें है! और ऑनलाइन बिक्री वेबसाइट पर भी सेल कर सकतें है!

असल मैं बुक कंटेंट राइटिंग उन् परिपक या जानकर लोगो के लिए ज्यादा ठीक है जो किसी खास विषय मैं उन्होने अध्ययन किया हो तभी वह लोग किसी विषय मैं पूरे विस्तार से लिख सकतें है अगर आपको लगता है आप मैं यह योग्यता है तो बुक कंटेंट राइटिंग मैं जा सकतें है

बुक कंटेंट राइटिंग एक और तरीके से आप अच्छी कमाई कर सकतें हैं! अगर आप की टाइपिंग की स्पीड अच्छी है तो आप किसी के कंटेंट तो टाइप करके भी पैसे कमा सकतें है! इसमें बुक कंटेंट लेखक आपको टोटल वर्ड्स के अनुसार आपको पैसे देतें है! और आप सिर्फ टाइपिंग की योग्यता होने पर आप ऑफलाइन एंड ऑनलाइन दोनों बुक्स के लिए कंटेंट टाइप करके अच्छी खासे पैसे कमा सकते हैं! यह एक अच्छा रोजगार है!जिससे पार्ट टाइम एंड फुल टाइम कर सकतें है!


4. ई-मेल कंटेंट राइटिंग (Email Content Writing)


हर बिज़नेस , ट्रेड और हर प्रोफेशन मैं ईमेल कंटेंट राइटिंग की ज़रूरत पड़ती है! आज ई-मेल की एहमियत (Importance) हर कोई जानता है एक नार्मल व्यक्ति से लेकर बड़े से बड़े बिजनेसमैन को को ईमेल से अपना सन्देश भेजने की ज़रूरत पड़ती है क्योंकि चाहे बिज़नेस मुताबिक (Related) मेल हो या पर्सनल सबको ईमेल की ज़रूरत पड़ती है! चंद सेकण्ड्स मैं ईमेल के ज़रिये आप किसी भी पल भर मैं सदेश भेज सकते हैं!

जैसे जैसे ईमेल की महत्त्व (Importance) बढ़ता जा रहा है साथ साथ उसके भेजने के सही तरीका और सही शब्दों के चयन की ज़रूरत पड़ती जा रही है क्योंकि हमारा सन्देश जितना अच्छा या परफेक्ट होगा उस ईमेल की एहमियत (Importance) उतना ही होगा! इसलिए हर किसी को चाहे वह बिज़नेसमन हो,कोई प्रोफेशन, कोई ट्रेड या सामान्य व्यक्ति उसे ईमेल कंटेंट लेखक की ज़रूरत होती है क्योंकि ईमेल कंटेंट राइटर ईमेल के कंटेंट को इस तरह से लिखता है जिससे वह ईमेल जिस व्यक्ति या बिजनेसमैन को भेजा गया है उससे सही तरीके से समझ आ सके! इसलिए हर किसी को कंटेंट राइटिंग की ज़रूरत पड़ती है

विभिन्न प्रकार के विषयो के लिए ईमेल कंटेंट राइटिंग की आवश्यकता पड़ती है! वो इस प्रकार है!


बिज़नेस ईमेल (Business Email )
बिज़नेस कोटशन्स ( Business Quotation)
प्रोडक्ट इंफॉर्मेशंस ईमेल (Product Information Email )
बिज़नेस प्लान्स एंड पॉलिसीस (Business Plan and Policies Email )
सरकारी आउट गैर सरकारी बिज़नेस रेलशन मेल्स (governmental and non governmental business relation Email )
वर्क विवरण ईमेल (Work Discription Email)
जॉब ईमेल (Job Emails)
प्रोड्कट प्रोमशनल ईमेल (Product Promotional Email)
रजिस्ट्रेशन ईमेल (Regisration Email )
सब्सक्रिप्शन ईमेल (Subscription Email )
इंटरव्यू ईमेल (Interview Email )
शिक्षा सम्बन्धी ईमेल कंटेंट राइटर (Education Related Email )

आदि ऐसे बहुत सारे टॉपिक है जिसके लिए ईमेल कंटेंट राइटर की ज़रूरत है आप इससे हिंदी और इंग्लिश दोनों मैं लिख सकते हैं, इसलिए आज ईमेल कंटेंट राइटिंग की मांग ऑनलाइन मार्किट मैं बहुत ज्यादा है आप इसमें अनलिमिटेड असीमित वर्क कर सकते हैं बस आपके ईमेल कंटेंट की भाषा या शब्दों का चुनाव ईमेल के लिए परफेक्ट होना चाहिए! क्योंकि ईमेल कंटेंट राइटर की ज़रूरत ही ईमेल कंटेंट को शब्दों को सुंदरता और विषय उपयोगीता दर्शाने के लिए ज़रूरत पड़ती है!


ईमेल कंटेंट राइटिंग काम कैसे पाएं! कमाई कैसे करें

आप फ्रीलान्स ईमेल कंटेंट राइटिंग या किसी कंपनी मैं अपनी सर्विस देकर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं! इससे आप फुल् टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरीके से कर सकतें है!


5. ऑनलाइन पाठ्यक्रम कंटेंट राइटिंग (Online Course Content Writing )

ऑनलाइन कोर्स कंटेंट राइटिंग के अंदर ऑनलाइन कोर्स चाहे वह एजुकेशन हो टेक्निकल कोर्स , डिजिटल मार्केटिंग कोर्स , बिज़नेस कोर्स , स्पीकिंग कोर्स , ऑनलाइन मार्केटिंग कोर्स , टीचिंग कोर्स और किसी भी कोर्स के लिए एक अच्छे और अनुभव शाली ऑनलाइन कोर्स कंटेंट राइटर की ज़रूरत पड़ती है! अगर किसी भी तकनीक को जानते है और लिखने मैं दिलचस्पी है तो ऑनलाइन कोर्स के कंटेंट को लिख सकतें है!

उदाहरण (Example):-

अगर आप इंग्लिश की कोचिंग देतें हैं तो आप इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के लिए ऑनलाइन कंटेंट लिख कर अच्छी आय प्राप्त कर सकतें है! यानि आप अपने विषय मैं अपनी शिक्षा, नॉलेज , तकनीक आदि दूसरे लोगो को देकर अपने ज्ञान को और अधिक फैला सकतें हो और ऑनलाइन कोर्स के लिए जो कंटेंट लिखेंगे उसके अच्छी इनकम पा सकते हैं! आज कल हर श्रेणी मैं ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है और इसके लिए हर श्रेणी के कोर्स के लिए अच्छे कंटेंट राइटर की ज़रूरत है! तो इस व्यवसाय मैं आप अच्छे से अच्छा पैसा कमा सकतें हैं! इससे आप पार्ट टाइम एंड फुल टाइम भी कर सकतें है! विभिन्न शैक्षिक संस्थान चाहे वह किसी भी काम से सम्बंधित हो वंहा से आप ऑनलाइन कोर्स के लिए कंटेंट राइटिंग काम कर सकतें है!

वेबसाइट बना कर , ब्लॉग लिखकर भी खुद का ऑनलाइन कोर्स भी शुरू कर सकतें है!

इसमें आप खुद भी अपनी वेबसाइट बना कर ऑनलाइन कोर्स शुरू कर सकतें है और अपने यूजर से कोर्स के लिए चार्ज करके पैसे कमा सकतें हैं! आप कई एजुकेशनल , टेक्निकल , हेल्थ इत्यादि कोर्स के कंटेंट के ज़रिये उन्हें अपने साथ जोड़ या सब्सक्राइब करके अच्छा चार्ज ले सकतें है!

यूजर जो कोर्स करना चाहता है और यूजर को उसके कोर्स रिलेटेड जानकारी आपकी वेबसाइट पर मिलेगी इससे वह आपके साथ ज्वाइन हो सकता है! आप मंथली (monthly) वीकली (Weekly) सब्सक्रिप्शन चार्ज लेकर उन्हें ट्रेनिंग दे सकतें हैं

आप फ्रीलान्स ईमेल कंटेंट राइटिंग का काम करके या किसी कंपनी मैं अपनी सर्विस देकर अच्छी आय प्राप्त कर सकतें हैं! ऑनलाइन पाठ्यक्रम कंटेंट राइटिंग का वर्क विभिन्न ऑनलाइन फ्रीलान्स वेबसाइट पर रजिस्टर करके काम पा सकतें हैं!


इसमें कुछ निम्नलिखित ऑनलाइन वेबसाइट हैं!

1. फ़ीवरर fiverr
2. टोपताल Toptal
3. अपवर्क Upwork
4. फ्रीलांसर.कॉम Freelancer.com
5. फ़्लेक्सजॉब्स Flexjobs
6. सिम्पलि हाइरड SimplyHired
7. गुरु Guru
8. लिंकडिन LinkedIn
9. बेहंस Behance
10. 99डिजाइन 99designs
11. ड्रिबल Dribbble
12. पेओप्ल पर हावर People Per Hour
13. >सर्विसस्केप ServiceScape
14. डिजाइनहिल DesignHill
15. टास्क रैबिट TaskRabbit

ये वेबसाइट बहुत ही पोपुलर वेबसाइट हैं इन वेबसाइट पर आप रजिस्टर होकर आप यंहा से काम प्राप्त कर सकतें हैं! बस आपको अपनी डिटेल भरनी होगी ताकि आपको उस केटेगरी मैं काम मिल सकें! यंहा से आपको अच्छा और फेयर काम मिलता हैं क्योंकि ये अपने सर्विस बायर्स एंड सेलर्स दोनों को सत्यापित (Verified) करके ही काम दिलवाते हैं और आपका काम होते ही आपके काम की फीस आपको मिल जाती है! यंहा पर वो ही लोग सेवाएं (Services) ख़रीदार (Buyers) आतें हैं जिन्हे अच्छे काम वालो की ज़रूरत है! इसलिए इन सभी वेबसाइट से आपको अच्छे से अच्छा काम मिलता है! यंहा पर आप जित्तना चाहे काम उठा सकतें क्योंकि जब आपका रिश्ता खरीदारों से अच्छा बन बन जाता हैं तो आपको रेगुलर काम मिलता रहता हैं!


6. सोशल नेटवर्किंग कैप्शन लेखन (Social Networking Caption)

सोशल नेटवर्किंग कैप्शन लेखन जानने से पहले हम आपको कैप्शन (Caption) की बारे मैं बता देते है कैप्शन (Caption) का मतलब टाइटल , नाम , शीर्षक!

कैप्शन (Caption) शब्दों का वह ग्रुप या समूह होता है, जो किसी पोस्टर, इमेज, या वीडियो के बारे उसका टाइटल, नाम और शीर्षक लिखा या दर्शया जाता है! जब हम किसी इमेज, पोस्टर या पिक्चर के बारे में टाइटल, नाम और शीर्षक के ज़रिये दर्शाते हैं या उसके बारे में बतातें हैं उसे कैप्शन (Caption)कहते हैं! आजकल अपने देखा होता बहुत सी पिक्चर या पेंटिंग का मतलब समझाने के लिए उसके निचे कुछ लिखा होता है इससे उस इमेज या पेंटिंग का मतलब समझ मैं आता है ! कैप्शन (Caption)का उपयोग ऑनलाइन ऑफ़ ऑफलाइन दोनों कामों मैं बाद गया है !

आएं हम आपको उदहारण के साथ समझातें हैं !
ऑफलाइन कार्यो मैं कैप्शन (Caption) का इस्तेमाल (Use) :-

जैसे मानो किसी पेटिंग (Painting) या पोस्टर पर कोई आकर्ति या इमेजेज दर्शायी गई हो, जब हम उस पोस्टर या पेंटिंग (Painting) का टाइटल, शीर्षक, नाम या उदेशय लिखते हैं वह ऑफलाइन कैप्शन (Caption) कहलाता है !आपने फिल्म के पोस्टर पर फिल्म का नाम और उसके बारे मैं लिखा देखा होगा और पेंटिंग के निचे उस पेंटिंग के बारे में लिखा देखा होगा ! इन फिल्म पोस्टर निचे लिखे टाइटल और जानकारी को ही कैप्शन कहते हैं ! तभी हमे पता चलता है इस पोस्टर का उदेशय क्या है! इसी तरह पेंटिंग मैं दर्शायी गई आकर्ति का उदेशय या मतलब कैप्शन के ज़रिये ही समझाया जाता है वरना हमे उस पेंटिंग कर मतलब समझ में नहीं आता है !

ऑनलाइन कामो मैं कैप्शन (Caption) का इस्तेमाल (Use) :-

आज सोशल नेटवर्किंग मैं कैप्शन (Caption) का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है क्योंकि जब भी हम कोई इमेज या वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करते है, तो उसका नाम, शीर्षक और टाइटल और सबटाइटल लिखते है उसे ही ऑनलाइन कैप्शन (Caption)कहते हैं ! क्योंकि अगर आप इमेज ऑनलाइन पोस्ट करते हैं अगर उसका कैप्शन (Caption) नहीं है तो उस इमेज के मीनिंग नहीं समझ सकते हैं !

इंस्टाग्राम (Instgram), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (Youtube), स्नैपचैट (Snapchat), व्हाटप्प(WhatsApp) ऐसी कई सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म मैं कैप्शन (Caption) का इस्तेमाल करते हैं !

कैप्शन (Caption) के काम से पैसे कैसे कमाएं : -

अगर आप कैप्शन (Caption) की कला को जानते हैं अगर आप किसी इमेजे, पैनिटिंग, वीडियो के शीर्षक या टाइटल को आकर्षित या सुंदर तरीके से लिखने के माहिर है तो इस काम को आप प्रोफेशनली कर सकतें है! क्योंकि किसी वीडियो , इमेज का का शीर्षक जितना आकर्षक होगा लोग उससे उतना ही पड़ेंगे! क्योंकि आकर्षक और सूंदर शीर्षको टाइटल्स पर ही लोगो का ध्यान जाता है !

अगर आप अच्छा कंटेंट लिखना जानते है तो आप अच्छा कैप्शन (Caption) भी लिख सकते हैं !

कैप्शन (Caption) वर्क कहाँ से पाएं !

हम आपको कुछ वेबसाइट बता रहे जंहा से आप कैप्शन (Caption) काम घर बैठे कर सकतें है !

रेव Rev
अपवर्क Upwork
क्राउडसर्फ crowdsurf
विटैक VITAC
इम्पैक्ट मीडिया impact media

7. प्रेस रिलीज़ (Press Release)

इसमें जब कोई सरकारी और गैर सरकारी कंपनी अपनी नीतियों या कार्यो को सार्वजानिक अनाउंस करती हैं उससे प्रेस रिलीज़ कहते हैं ! इससे एक और तरीके से बताते हैं जब को आर्गेनाईजेशन अपनी एक्टिविटीज को न्यूज़ मैं या सार्वजनिक रूप से डिक्लेअर करना चाहती है उसके लिए वह ऑफिशियली अनाउंस करती हैं और फिर उसे न्यूज़ पोर्टल पर मीडिया पोर्टल मैं डाला जाता है और लोग वंहा से कवर करते हैं या देखते है ! उससे प्रेस रिलीज़ कहतें है !

प्रेस रिलीज़ को प्रेस स्टेटमेंट , मीडिया रिलीज़ और न्यूज़ रिलीज़ के नाम से भी पुकारा जाता है ! प्रेस रिलीज़ के टाइप क्या है या कब प्रेस रिलीज़ की जाती है !

जब कोई कंपनी या आर्गेनाईजेशन अपने किसी प्रोडक्ट को लांच करती है, या दो कम्पनीज मर्ज होती है या कोई कंपनी किसी दूसरी कंपनी को खरीदती है , कोई प्रोडक्ट अपडेट हो , कोई पार्टनरशिप हो ,या अवार्ड सेरेमनी तब वह कंपनी उसकी इनफार्मेशन के लिए प्रेस रिलीज़ कर सकती है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो उस खबर के बारे मैं जान सकें!

प्रेस रिलीज़ राइटिंग से कैसे काम पाएं

प्रेस रिलीज़ राइटिंग मैं आप फ्रीलान्स या किसी कंपनी से जुड़कर काम काम कर सकतें है क्योंकि जो कंटेंट प्रेस रिलीज़ के लिए लिखा जाता है उस आप लिख कर प्रेस रिलीज़ के लिए कंटेंट लिखने का काम कर सकतें है!

आज कल बड़ी छोटी आर्गेनाइजेशन या कम्पनीज अपनी एक्टिविटीज को सार्वजानिक करने के लिए प्रेस रिलीज़ करती है आप ऐसी कम्पनीज के लिए काम करके या प्रेस रिलीज़ लेखन करके एक इनकम पा सकते हैं ! एक अपने आप मैं एक फुल टाइम वर्क है!

प्रेस रिलीज़ राइटिंग काम कहाँ से मिलता है!

आप विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर प्रेस रिलीज़ राइटिंग का ऑनलाइन वर्क पा सकतें हैं हम आपको ऑनलाइन वेबसाइट का विवरण दे रहे हैं! जंहा से आप ऑनलाइन प्रेस रिलीज़ राइटिंग वर्क प्राप्त कर सकतें हैं ! इन लिंक्स (Links) पर क्लिक (Click) करके आप डायरेक्ट इन वेबसाइट पर जाकर आप काम प्राप्त कर सकतें हैं !

1. अपवर्क Upwork
2. ट्रूलांसर Truelancer
3. गुरु Guru
4. फ्रीलांसर.कॉम freelancer.com
5. नौकरी.कॉम Naukri.com
6. वरकाना Workana
7. फ़ीवरर fiverr
8. सिसन पी र वेब Cision P R Web
9. मॉन्स्टर.कॉम monster.com

ये कुछ ऑनलाइन वेबसाइट हैं जंहा जाकर आप प्रेस रिलीज़ राइटिंग का काम आसानी से प्राप्त कर सकतें है ! और अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सकतें है!

8. स्पीच या लेक्चर कंटेंट राइटिंग (Speech or Lecture Content Writer)

आज कल की दुनिया मैं हर कोई चाहता है के हर काम व्यवस्थित रूप से हो ताकि उसका प्रभाव लोगो पर अच्छा पढ़े! जब कोई व्यक्ति या व्यक्ति विशेष किसी सब्जेक्ट पर बोलता है या अपनी बात कहता है तो हम उसे भाषण या स्पीच कहतें है! ज़रूरी नहीं भाषण बोलने वाला जो भाषण वह बोल रहा रहा है वह उसने खुद लिखा हो वह कोई और व्यक्ति उससे लिख सकता है बस ये भाषण जिस व्यक्ति ने लिखा है वह स्पीच कंटेंट राइटर कहलाता है ! ये स्पीच कंटनेट राइटर स्पीच को सुव्यवस्थित रूप से सुंदरता के साथ लिखता है जिससे सुनने वाले को भाषण पसंद आये और उनपर उस भाषण का प्रभाव पड़ें ! इसी प्रभाव को लोगो पर कायम करने के लिए स्पीच को अच्छे से अच्छा और प्रभावशाली लिख कर पेश किया जाता है जिससे बोलने वाला अपने भाषण के ज़रिये अपनी बात को अच्छी तरह से समझा कर उन् बातों का अच्छा प्रभाव डाल सकें!

आज कोई बिज़नेस मैंन, नेता,प्रोफेसर, उपदेशक, टीचर आदि हर विषय मैं अच्छे और प्रभावशाली भाषण की ज़रूरत पड़ती है ! इसलिए स्पीच कंटेंट राइटर की मांग भी बढ़ती जा रही है ! आप मैं अगर लेखन की अच्छी शैली है और भाषा का अच्छा ज्ञान है तो आप स्पीच कंटेंट राइटिंग की फील्ड मैं अच्छा पैसे कमा सकतें है !

स्पीच या लेक्चर कंटेंट राइटिंग का काम कहाँ से प्राप्त करें! (Where to get speech or lecture content writing jobs)

आप विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर स्पीच या लेक्चर कंटेंट राइटिंग का ऑनलाइन वर्क पा सकतें हैं हम आपको ऑनलाइन वेबसाइट का विवरण दे रहे हैं! जंहा से आप स्पीच या लेक्चर कंटेंट राइटिंग वर्क प्राप्त कर सकतें हैं !इन लिंक्स (Links) पर क्लिक (Click) करके आप डायरेक्ट इन वेबसाइट पर जाकर आप काम प्राप्त कर सकतें हैं !

1. अपवर्क Upwork
2. ट्रूलांसर Truelancer
3. गुरु Guru
4. फ्रीलांसर.कॉम freelancer.com
5. इनडीड Indeed
6. एक्सप्लेस Xplace
7. टवागो Twago
8. फ़ीवरर fiverr
9. सिसन पी र वेब Cision P R Web
10. मॉन्स्टर.कॉम monster.com
11. Naukri.com नौकरी.कॉम
12. LinkedIn लिंकडिन
13. Shine. शाइन
14. TimesJobs टाइम्सजॉब
15. Glassdoor ग्लास्सडोर
16. Freshersworld फ्रेशवर्ल्ड

ये कुछ ऑनलाइन वेबसाइट हैं जंहा जाकर आप स्पीच या लेक्चर कंटेंट राइटिंग का काम आसानी से प्राप्त कर सकतें है ! और अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सकतें है!

इसके अलावा आप खुद भी अपने काम सम्बन्धी प्रमोशन करके अच्छा काम पा सकतें जैसे सोशल नेटवर्किंग, अपनी वेबसाइट बनाकर अपना काम की जानकरी देकर काम प्राप्त कर सकतें है क्योंकि सोशल नेटवर्किंग का का दायरा बहुत बढ़ गया है ! बहुत सारे लोग जिन्हे स्पीच कंटेंट राइटर की ज़रूरत होती है वह सोशल नेटवर्किंग पर एक्टिव रहतें है और आपका पोस्ट देखकर वह आप से संम्पर्क कर सकतें है !. फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सप्प, लिंक्डइन आदि सोशल नेटवर्किंग मैं अपना प्रोफाइल बनाकर और अपने काम की विशेषता बताकर आप अच्छा काम पा सकतें है!

9. न्यूज़ कंटेंट राइटिंग (News Content Writing)

ऑनलाइन समाचार हो या अख़बार ये दोनों के ज़रिये सामान्य नागरिक देश विदेश की जानकारी लेता है! जैसे जैसे न्यूज़ का मॉडिफिकेशन बढ़ता जा रहा है न्यूज़ के कंटेंट को सही और अच्छे तरीके से लिखने वाला की मांग भी बढ़ती जा रही है क्योंकि जितना न्यूज़ कंटेंट अच्छा और सरल होगा लोग उतना ही उसे पड़ने मैं दिलचस्पी लेंगे! इसलिए न्यूज़ कंटेंट राइटर की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि न्यूज़ कंटेंट राइटर ही किसी खबर का सही तरीके से पेश करके जनता के सामने सही तरीके से रखने और समझा पाने काफी हद तक सफल रहता है! क्योंकि उस न्यूज़ को लाखो करोडो लोग पड़ते या देखते हैं!

क्योंकि हर खबर को सही शब्दों मैं उतारना ये न्यूज़ कंटेंट राइटर की खूबी होती है !इसलिए आज एक अच्छे कंटेंट राइटर की जरुरत हर अख़बार को न्यूज़ चैनल को है ! आप इनके साथ फ्रीलान्स और फुल टाइम काम कर सकतें है !

विभिन्न जॉब्स साइट्स या फ्रीलान्स पर रजिस्टर होकर आप न्यूज़ कंटेंट राइटिंग का वर्क प्राप्त कर सकतें हैं !


इस तरह से कंटेंट राइटिंग करना एक ऐसी योग्यता है जिसमे आप हर ट्रेड मैं रोज़गार पा सकतें हैं! लिखने की ये कला आपको आसमान की ऊचाइंयों तक पंहुचा सकती है ! चाहे आप किसी भी भाषा मैं और किसी भी विषय मैं चाहे आप ब्लॉग राइटर हो , बुक राइटर हो ,वेबसाइट कंटेंट राइटर ,स्पीच कंटेंट राइटर इत्यादि मैं हों बस आपको ऐसे शब्दों का चयन करना होता है जिससे आपका लिखा कंटेंट लोगो के लिए जानकारी के साथ दिचस्प और उस विषय का पूर्ण रूप से उल्लेख करता हो ! अगर आपके कंटेंट मैं ये योग्यता है तो आपको मार्किट मैं आसानी से काम मिल जायेगा और एक अच्छी कमाई कर सकतें हैं !

हमारा उदेशय आपको कंटेंट राइटिंग के सभी पहलुओं के बारे मैं बताना था और उनसे जुड़े रोज़गारो और कहाँ से आपको काम मिलेगा इसके बारे मैं बताना ! अगर आपको कोई और जानकारी लेनी हो इस विषय मैं या आपके कुछ सुझाव है तो आप हमे मेल कर सकतें हैं!