What is multi level marketing | मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है

what is multi level marketing


मल्टी लेवल मार्केटिंग | Multi Level Marketing

आज का समय चल रहा है सभी लोग रोज़गार के लिए पेरशान हैं कोविड की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्ता पर असर पड़ा है और बेरोज़गारी की दर काफी बढ़ी हैं, कई कम्पनीज घाटे के चलते बंद हुयी हैं और कई बंद होने के कगार पर है, इसलिए लाखो लोगो को अपनी नौकरी से हाथ दोना पड़ा है !

बेरोज़गारी की समस्या ने लोगो के सामने आर्थिक तंगी का माहौल पैदा कर दिया है ! हमे समझ में नहीं आता अब क्या करें जिस से हमारी बेरोज़गारी की समस्या हल हो जाये और हमे अच्छा रोज़गार मिल जाये !

मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा नेटवर्किंग बिज़नेस है जो लोगो के सामने रोज़गार के नए अवसर लेके आया है!

आज मल्टी लेवल मार्केटिंग का बिज़नेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है और लाखो लोग इस से जुड़े हुयें हैं और इन मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनीज की कमाई करोडो - अरबो में है !

आपको किसी भी अच्छी मल्टी लेवल मार्केटिंग के साथ जुड़ नेटवर्किंग बिज़नेस को शुरू कर सकतें हैं !

बस आपको विश्वसनीयता की जानकारी और रिसर्च के साथ मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी ज्वाइन करना होगा ताकि आप हमेशा उस से जुड़ कर लाभ कमा सकें !

तो आप मल्टी लेवल मार्केटिंग में नेटवर्किंग करके अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकतें हैं आप इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकतें हैं और कम्पनी विश्वसनीय है तो इस बिज़नेस में काफी अच्छा स्कोप है ! आप अच्छा पैसा कमा सकतें हैं और बेरोज़गारी की समस्या को ख़त्म कर सकतें हैं !

मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है | What is multi level marketing or network marketing

एमएलएम की फुल फॉर्म मल्टी लेवल मार्केटिंग होती है, मल्टी लेवल मार्केटिंग को हम नेटवर्क मार्केटिंग(Network Marketing), डायरेक्ट सेल्लिंग मार्केटिंग (Direct Selling Marketing), रेफरल मार्केटिंग( Referral Marketing) के नाम से भी जानते हैं !

वह कम्पनीज जो अपने प्रोडक्ट डायरेक्टली नेटवर्किंग के ज़रिये लोगो तक पहुँचाती है और लोगो को अपनी कम्पनी जोड़ने के लिए एक बिज़नेस स्कीम ऑफर करती हैं जिसमे उपभोक्ता और कम्पनी को फायदा होता है वो कम्पनीज MLM या मल्टी लेवल मार्केटिंग बिज़नेस कम्पनीज कहलाती है ये कम्पनी मल्टी लेवल मार्केटिंग या नेटवर्किंग मार्केटिंग के ज़रिये अपना बिज़नेस करती हैं !

मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनीज कैसे काम काम करती हैं | How Multi Level Marketing Companies Work

मल्टी लेवल मार्केटिंग में रिटेलर या व्होलसेलर के ज़रिये उपभोक्ता तक प्रोडक्ट पहुंचाने की परम्परागत (Tradition) तरीके से काम नहीं करती हैं! पर मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी रिटेलर, शॉपकीपर और व्होलसेलर के मदद के बिना सीधा उपभोक्ता को अपना प्रोडक्ट पहुंचाती हैं !

इसमें कम्पनी लोगो को डायरेक्टली जोड़ती हैं ! मल्टी लेवल मार्केटिंग एक अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए एक बिज़नेस स्कीम या प्लान बनती है जिसमे जो लोग उनसे जुडते हैं और जो लोग उनके प्रोडक्ट्स को दूसरे लोगो तक पहुचाते हैं या रेफर करते हैं तो ये कम्पनीज उन्हें कमीशन या पेआउट रिलीज़ करती है !

इस तरह मल्टी लेवल मार्केटिंग लोगो के को अपने साथ डायरेक्टली जोड़ कर काम काम करती है इस से लोगो को भी एक अच्छा रोजगार मिल जाता है ! लोगो को एक दूसरे के रेफरन्स से मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनीज का नेटवर्क फ़ैल जाता है लेकिन इसमें प्रोडक्ट की क्वालिटी या गुणवत्ता काफी महतवपूर्ण होती है अगर MLM कम्पनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता अच्छी होगी तभी वह कम्पनी अपना बिज़नेस फैला पाएगी इसीलिए अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट को डिस्ट्रीब्यूटर अच्छी तरह से प्रमोट करके अन्य लोगो को कम्पनी से जोड़ा जा सकता हैं !

इस तरह ये नेटवर्किंग मार्केटिंग कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर्स और लीडर्स के ज़रिये इन प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचांते हैं और कम्पनी इन्हे एक अच्छा कमीशन या पेआउट देती है !

मल्टी लेवल मार्केटिंग बिज़नेस में कम्पनी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर और लीडर्स कम्पनी के प्रोडक्ट्स को अपने नेटवर्क के ज़रिये प्रमोट करके नए लोगो को कम्पनी से जोड़तें हैं और कम्पनी का विस्तार करते हैं ! और नेटवर्किंग मार्केटिंग के ज़रिये एक अच्छी कमाई करते हैं !


Network Marketing Business Company

MLM कम्पनी का चुनाव कैसे करें | How To Select MLM Company

एमएलएम (MLM) कम्पनी में ज्वाइन होने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा तभी आप एमएलएम कम्पनी में ज्वाइन करें क्योंकि आज कल कई कम्पनीज हैं जो सही तरीके से काम नहीं करती और जल्दी ही बंद हो जाती हैं और जो लोग उनसे जुड़ते हैं उनसे उन्हें कोई फायदा नहीं होता बल्कि लोगो का विश्वास कम हो जाता हैं !

इसलिए आप जिस MLM कम्पनी में जुड़ेगें बहुत सारे लोग आपके विश्वास पर उस MLM कम्पनी में जुड़ेंगे इसलिए जब आप कम्पनी में जुड़ें और किसी और उस कम्पनी में जोड़ें उस MLM कम्पनी की विश्वसनीयता को सही से जाँच लें तभी उससे ज्वाइन करें !

1. मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के लीगल डॉक्यूमेंट की जानकारी | Information about legal documents of multi level marketing company

आप जिस मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी को ज्वाइन करने जा रहे है उसके लीगल डाक्यूमेंट्स जैसे कम्पनीज रजिस्ट्रेशन, प्रोडक्ट्स रजिस्ट्रेशन अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ को चेक कर लें ! देख लें कम्पनी ने सभी डाक्यूमेंट्स अपनी वेबसाइट पर दे रखें हों ! और लोगो से उसका फीडबैक ले लें ताकि उस कम्पनी की बारे में आपको सही जानकारी मिल सकें !

2. बिज़नेस प्लान की सही जानकारी | Business plan correct information

आपको इसकी सही रिसर्च करनी होगी जो बिज़नेस प्लान कम्पनी ऑफर कर रही है वह कितना फायदेमंद हैं कम्पनी जो बिज़नेस प्लान में फिगर्स दिखा रखें उनके मुताबिक कम्पनी हमको पेआउट डिस्ट्रीब्यूट कर पाएगी या नहीं अगर हम कम्पनी से जुड़ कर सही तरीके से काम करके कम्पनी का प्रॉफिट सही से बढ़ाते हैं और नए लोग को जोड़ते है तो हमे और हमारी टीम को कमीशन या पेआउट सही समय पर मिल पायेगा या नहीं !

यानि सही शब्दों में मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी से जुड़कर हमे और हमारी टीम का कोई नुकसान न होने पाए !

इसलिए बिज़नेस प्लान की कैलकुलेशन सही से समझ कर ही हमे उस मल्टी लेवल मार्केटिंग में जोइनिंग करनी चाहिए !

3. मल्टी लेवल मार्केटिंग के प्रोडक्टस रिसर्च | Product Research of Multi-Level Marketing

किसी भी मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के आगे बढ़ने में उसके प्रोडक्टस बहुत महत्वपुर्ण भूमिका निभाते हैं ! अगर किसी मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के प्रोडक्ट गुणवत्ता (Quality) अच्छी नहीं है तो उस कम्पनी की तरक्की नहीं हो सकती क्योंकि उस प्रोडक्ट की ख़ूबी या गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी तो आप उसे सही से प्रमोट नहीं कर पाएंगे !

इसलिए उस कम्पनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए तभी आप उसे किसी अन्य व्यक्ति को खरीदने की सलाह देंगे ! इसलिए मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए तभी आप उससे प्रमोट कर पाएंगे तो आपको मल्टी लेवल मार्केटिंग के प्रोडक्ट की गुणवत्ता की सही जानकारी हासिल करके ही कम्पनी को ज्वाइन करें !

4. मल्टी लेवल मार्केटिंग की ऑफिस एंड हेडऑफिस की जानकारी | Office & Head Office Information of Multi Level Marketing

आप ये अच्छी तरह से जानते हैं आपको किसी भी कम्पनी को ज्वाइन करने पहले उस कम्पनी का बैकग्राउंड (Background) जानना ज़रूरी है ! आपको ये जानना होगा की कम्पनी के एसेट्स (Assets) कितने है यानि कम्पनी फिनांशियल (Financial) मज़बूत है या नहीं ताकि वह कम्पनी की ज़रूरी कार्यो का सही कारोभर उठा सकें !

आपको उस मल्टी लेवल कम्पनी का ऑफिस हेडऑफिस ,ब्रांचेज कहाँ पर स्थित है इसकी जानकारी होनी चाहिये अगर वह कम्पनी आपके शहर में मौजूद है तो वंहा जा कर संतुष्टि कर लेनी चाहिए की ऑफिस स्ट्रक्चर कैसा है अगर वह कम्पनी आपके शहर में नहीं है तो वह कम्पनी जिस शहर में हैं उस शहर में अपने जानकारों से उनके ऑफिस वगैराह की जानकारी ज़रूर करवाएं क्योंकि आप किसी भी कम्पनी में ज्वाइन होने से पहले उसकी वित्तीय (Financial) स्थिति जान ले !

हम इन सब जानकारी से पता कर सकतें है कम्पनी का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है या कम्पनी कितनी मज़बूत है ! इन सब की जानकारी ले कर ही कम्पनी ज्वाइन करेंगे तो अच्छा रहेगा कम्पनी स्ट्रक्चर अच्छा और मज़बूत होगा तभी आप खुल कर कम्पनीज के इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में लोगो को बता सकतें हैं !

5. कम्पनी से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटरस और लीडर्स की जानकारी | Information about the distributors and leaders associated with the company

आप ये जानकारी भी कलेक्ट करना अच्छा रहेगा की जो डिस्ट्रीब्यूटर्स और लीडर्स कम्पनी से जुड़ें हैं वह कम्पनी में किस स्थिति पर है और वह लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुड़कर कितना बिज़नेस कर रहे हैं और कितनी कमाई कर रहे हैं इससे आपको लीडर्स और डिस्ट्रब्यूटर की इनकम का पता चल जायेगा की उन्होंने कम्पनी में काम करके कितना प्रॉफिट हासिल किया है ! क्योंकि अगर वह आपको कम्पनी की इनकम प्लान और पालिसी के बारे मैं बताएंगे तो आप देख सकतें है जो लीडर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स आपको जुड़ने के लिए कह रहे हैं इतने दिन काम करके उनकी स्थिति क्या है और और उनकी इनकम क्या है !अगर कम्पनी में उनकी ग्रोथ अच्छी है और वह अच्छी इनकम प्राप्त कर रहे है तो आप भी ज्वाइन करने के बारे में सोच सकतें हैं !

इस से आप कम्पनी के पेआउट सिस्टम का भी पता चलेंगा और आपका मोटिवेशन भी बढ़ेगा क्योंकि अगर कम्पनी मेहनत के मुताबिक समय पर पेआउट दे रही है तो उस मल्टी लेवल मार्केटिंग की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा और आप और लोगो को भी कम्पनी के लीडर्स से मिलवाकर मोटीवेट करवा सकतें हैं !

इसलिए आपको डिस्ट्रीब्यूटस और लीडर के करंट पेआउट एंड पोजीशन जानना आपके लिए फ़ायदेमन्द रहेगा और आपका विश्वास भी उस MLM कम्पनी की तरफ बढ़ेगा !

6. वास्तविक और व्यवस्थित बिज़नेस प्लान का चुनाव | Real and systematic business plan and company selection

MLM कम्पनी में जुड़ते समय आपको ये देख लेना होगा की आज कल कुछ कम्पनियां हैं जो लोगो को आकर्षित करने के लिए जायदा इनकम प्लान देने का लालच देतीं हैं और बाद में वह कम्पनीज बंद हो जाती हैं और जिन लोगो ने उन् कम्पनीज में ज्वाइन किया है उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है तो आपको कभी भी ऐसी कम्पनीज ज्वाइन नहीं करनी चाहिए जो बिना सोचे समझे अधिक इनकम प्लान ऑफर्स कर रहे हैं आपको सावधानी से कम्पनी के द्वारा बिज़नेस इनकम प्लान डिस्ट्रीब्यूशन देख और समझकर कम्पनी ज्वाइन करना होगा तभी आप किसी तरह के धोखे और नुकसान से बच पाएंगे ! जिस कम्पनी का सोर्स ऑफ़ इनकम नहीं है वह आपको ज्यादा दिन तक पैसे नहीं बांट पाएगी तो आपको किसी भी तरह के लालच छोड़ कर एक सिस्टमैटिक और वास्तविक बिज़नेस प्लान वाली कम्पनी को चुनना चाहिए जिसमे आप अच्छा और लम्बे समय तक इनकम प्राप्त कर सकतें हैं !

तो ये कुछ ज़रूरी बातें हैं जिनको आप ध्यान रखकर अच्छी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी चुन सकतें हैं और किसी भी तरह के धोखे और नुकसान से बच सकतें हैं !

मल्टी लेवल मार्केटिंग बिज़नेस एक अच्छा और सफल बिज़नेस सिस्टम है जिसमे आप पार्ट टाइम एंड फुल टाइम रोज़गार की शुरआत करके अच्छी इनकम हासिल कर सकतें हैं और जिंदगी में तरक्की कर सकतें हैं !


How To Join MLM

मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में जुड़ने के फायदे | Benefits of joining a multi level marketing company

हमने आपको MLM कम्पनी में जुड़ने से पहले कुछ सावधानी अपनाने के बारे में बता दिया है जिससे आप एक अच्छी और सफल मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी का चुनाव कर सकतें हैं !

मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे हमे एक अच्छी रोज़गार के अवसर के साथ - साथ बहुत सारे फायदे भी मिलते हैं इसमें जुड़ कर हमारी इनकम ही नहीं हमारा लाइफ स्टाइल, हमारी कम्युनिटी, हमारा पूरा जीवन बदल जाता है और हम जाने मल्टी लेवल मार्केटिंग बिज़नेस से जुड़ने के फायदे क्या है ! हम आपको विस्तार में बतातें हैं !

1. व्यक्तित्व विकास | Pesonality Development

MLM कम्पनी में आप रोजगार के साथ अपनी पर्सनालिटी का विकास कर सकतें हैं, यंहा पर आप अपने बोलने के तरीके में अच्छा सुधार कर सकतें हैं क्योंकि MLM कम्पनीज आपको लोगो से मिलकर सही तरीके से कम्पनी इंट्रोडक्शन देने के ट्रेनिंग देत्ती है, MLM कम्पनियां समय-समय पर विभिन्न सेमीनार देती है, जिसमे कम्पनी के बड़े लीडर्स आपको कम्पनीज के पॉलिसीस को सही से जानकारी देने के तरीके के बारे में बतातें हैं साथ में आप को कहीं प्रॉब्लम और उलझन है!

आप उनसे प्रशन (Question) कर के उत्तर पा सकतें हैं ! साथ में आपको आपको अन्य लोगो से कैसे मेलजोल या इंटरैक्ट करना है ये बताया जाता है ताकि आप कम्पनी के बिज़नेस प्लान को सही से लोगो को समझा पाएं और आपके बोलने के तरीके से उन लोगो पर सही प्रभाव पड़े ! तो ये MLM कम्पनी आपको पर्सनालिटी डेवलपमेंट की अच्छी ट्रेनिंग भी देती हैं और आपकी पर्सनालिटी डेवेलप करने में काफी मदद करती हैं जिससे आपमें कॉन्फिडेंस पैदा होता है और आपको आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है इसलिए आप MLM कम्पनी मैं पैसा कमाने के साथ अपने पेर्सनलिटी को काफी हद्द तक सुधार सकतें हैं ! और अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकतें हैं !

2. सामाजिक दायरा में बढ़ोतरी | Increase in Social Circle

MLM कम्पनीज एक ऐसा बिज़नेस सिस्टम में हैं जिसमे आप हजारो, लाखों लोगो के कांटेक्ट में आतें हैं ! आप सोचें आज आप कितने लोगो से मिलते हैं और कितने लोगो के संपर्क में हैं ज्यादा से ज्यादा अपने आस पास रहने वाले लोगो से परिवार या दोस्तों से आप इतने लोगो से ही मिल पातें हैं क्योंकि हमारी व्यस्त जिंदगी में ज्यादा लोगो से इंटरेस्ट या मिल नहीं पातें हैं !

MLM कम्पनीज में जुड़ने के बाद हमारा सोशल सर्किल काफी बढ़ जाता है क्योंकि इसमें आप MLM बिज़नेस में जुड़ने वाले कई लोगो के कांटेक्ट में आतें हैं साथ में विभिन्न सेमीनार में अलग अलग स्टेट से आये लोगो से मिलने का मौका भी मिलता हैं जिससे आप नए लोगो के कांटेक्ट में आ जातें हैं और उनसे आपकी जान पहचान बढ़ जाती है !

MLM इंडस्ट्री में आप रोज़ अनेक लोगो से मिलते है चाहे कम्पनी मीटिंग्स हो या प्लान डिस्कशन मीटिंग इस तरह से आपका सामाजिक दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता है जिससे आपको अपनी टीम बिल्ड करने में काफी मदद मिलती हैं और आप ज्यादा ज्यादा अपनी टीम बढ़ा कर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकतें हैं और कम्पनी में आपके प्रमोशन के चांस भी बढ़ जातें हैं !

3. टीम का निर्माण | Team Building

MLM कम्पनी में आप में कम्पनी के प्लान और पालिसी को समझाने के लिए नए नए लोगो के संपर्क में आतें हैं जिससे जिन लोगो को कम्पनी के प्रोडक्ट और बिज़नेस पालिसी समझ में आती हैं वह कम्पनी में आपके द्वारा ज्वाइन हो जातें हैं जिससे आपकी टीम का निर्माण होता है या आपका टीम स्ट्रक्चर बढ़ता है दोनों स्थितियों में आपका टीम साइज में बढ़ोतरी होती हैं और आपकी इनकम भी बढ़ती है !

आप कम्पनी मीटिंग्स विभिन्न मीटिंग और सेमीनार अटेंड करके आप अपनी टीम का साइज बढ़ा सकतें हैं ! अच्छे टीम बिल्ड होने पर कम्पनी आपका प्रमोशन भी करती हैं ! जिससे आपकी इनकम अच्छी खासी बढ़ जाती हैं !

4. देश विदेश के लोगो से मिलने का अवसर | Opportunity to meet people from abroad

MLM कम्पनी अपने नेटवर्क को फ़ैलाने के लिए देश विदेश में काम करती हैं इसलिए ये विभिन्न लीडर्स और नेटवर्करस को देश विदेश में जा कर कम्पनी के बिज़नेस पालिसी और प्लान को प्रमोट करने का अवसर देती हैं ! इससे एक तो आपको देश विदेश में जा कर नए लोगो से मिल पातें हैं साथ में नए शहर और विदेश देखने का मौका भी मिलता हैं आपको देश विदेश के नए लोगो मिलकर काम करने का नया एक्सपीरियंस भी मिलता है !

इससे आपका सोशल सर्किल देश और विदेश में फैल जाता है तो इस तरह MLM कम्पनीज़ आपको देश विदेश के लोगो से मिलने का भी अवसर प्रदान करती है और साथ में आपकी जान पहचान देश विदेश तक पहुंच जाती है ! MLM कम्पनी देश विदेश में जाने, रहने, खाने का सारा खर्चा खुद उठाती है ! आपको बस वंहा जा कर ज्यादा से ज्यादा कम्पनी की पालिसी और प्लान को प्रमोट करना होता है !

5. देश विदेश यात्रा | Foreign Tour

कई MLM कम्पनीज अपने बिज़नेस प्लान में अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और लीडर्स को फैमिली के साथ देश विदेश में घूमने का अवसर देती हैं ! क्योंकि इन डिस्ट्रीब्यूटर्स और लीडर्स से मेहनत करके ये टूर प्राप्त किये हैं इसलिए MLM कम्पनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स और लीडर्स को फैमली के साथ छुट्टी एन्जॉय करने का अवसर देती हैं ! तो आप MLM कम्पनी के साथ जुड़ कर देश विदेश के हिल स्टेशन पर घूम सकतें हैं और अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सकतें हैं !

आप MLM कम्पनी में ज्वाइन होकर और मेहनत करके देश विदेश की यात्रा का आनंद ले सकते हैं !

हम MLM कम्पनीज के साथ जुड़कर एक अच्छा रोज़गार प्राप्त कर सकतें हैं, अच्छा पैसा कमा सकतें हैं ! अपनी पर्सनालिटी को डेवेलप कर सकतें हैं ! अपना सोशल सर्किल भी बढ़ा सकतें हैं ! इस तरह एक मल्टी लेवल कम्पनी एक ऐसा प्लेटफार्म है जंहा एक जगह पर अपना अच्छा विकास कर सकतें हैं और तरक्की भी प्राप्त कर सकतें हैं !

MLM कम्पनी ज्वाइन करने का तरीका | How to Join MLM Company

हमने आपको MLM बिज़नेस के सभी पहलुओं के बारे में बताया है सभी बातों को आप सोच समझ कर ही आप MLM कम्पनी का ज्वाइन करें !

1. ज्यादातर तो आपको इसके बारे में कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर या लीडर आपको गाइड कर देता है फिर भी हम आपको जोइनिंग के तरीके के बारे में बता देतें हैं !

MLM कंपनी में जोइनिंग के लिए सबसे पहले आपको कम्पनी की वेबसाइट पर जा कर रजिस्टर करना होगा ! कम्पनी में ज्वाइन होने के लिए आपको ऑनलाइन फार्म में अपनी पूरी जानकारी डालनी होती है साथ में आपको एक स्पांसर आइडी चाहिए ! स्पांसर आइडी वो होती है जिस व्यक्ति ने आपको कम्पनी से इंट्रोडस कराया है साधारण भाषा में जिस व्यक्ति ने आपको कम्पनी की प्लान के बारे में बताया है वह व्यक्ति कम्पनी में रजिस्टर होता होता है उसी डिस्ट्रीब्यूटर की रजिस्ट्रेशन आइडी आपकी स्पांसर आइडी होती है आप उस डिस्ट्रीब्यूटर के डाउन में जुड़ते हैं ! तो आप समझ गए होंगे आपको एक ऑनलाइन फॉर्म रजिस्टर करना होगा उसके बाद कम्पनी से आपको एक रजिस्ट्रेशन आइडी मिल जाएगी जिस से आप कम्पनी की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी कम्पलीट देख सकतें हैं !

रेजिस्टशन करने के लिए कम्पनी आपसे कुछ पैसा नहीं लेती ! आप फ्री में कम्पनी में रजिस्टर हो सकतें हैं !

2. आप कम्पनी में ज्वाइन होने के बाद अगर आपको प्रोडक्ट का फीडबैक अच्छा मिला है तो खरीद कर देखें अगर प्रोडक्ट क्वालिटी में अच्छी है तो दूसरे लोगो को प्रोडक्ट लेने के सलाह दे सकतें हैं !

3. अगर आप कम्पनी के साथ जुड़ कर काम करना चाहतें है तो आपको कम्पनी के बिज़नेस प्लान और प्रोडक्ट्स के फायदे बता कर अन्य लोगो को कम्पनी में जोड़ना होता है ! जब अन्य लोग आपके माध्यम से कम्पनी में शामिल होते तो कम्पनी आपको बिज़नेस प्लान की अनुसार आपको पेआउट (Income) देती है! इस तरह से आप जिनते लोग कम्पनी में जोड़तें है कम्पनी आपको उतना ज्यादा पेआउट देती है !

तो आप इस तरह से मल्टी लेवल मार्केटिंग में जोइनिंग कर सकतें हैं और काम कर सकतें हैं

हमारी राय | Our Opinion

हमने आपको मल्टी लेवल मार्केटिंग के लगभग सभी पहलुओं के बारे में बता दिया है जिसमे आपको किसी भी मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी के बिज़नेस प्लान और प्रोडक्ट्स को देखकर और समझकर कैसे ज्वाइन होना बताया गया ! बस आपको सावधानी से सोच समझकर एक अच्छी और सफल मल्टी लेवल मार्केटिंग कम्पनी को ज्वाइन करना है ! ताकि आप एक अच्छी सिस्टम से जुड़ सकतें ! और किसी भी तरह के धोखे और नुकसान से बच सकें !

हमे आशा है हमारी दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट होंगे ! इसके अलावा अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए या कोई सवाल है आप हमे मेल कर सकतें हैं ! ईमेल एड्रेस - info@smarthitech.in

MLM Software क्या होता है ?

मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multilevel Marketing Company) अपने प्रोडक्ट को सीधे लोगो तक पहुंचाने या प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेल्लिंग करने के लिए और लोगो को कंपनी से जोड़ने के लिए एक बिज़नेस प्लान तैयार करती है। जिसमे कंपनी से जुड़ने वाले लोगो को एक अच्छी आय या कमीशन मिल सकें जिससे कंपनी की आकार बढ़ सके साथ में ओर नए नए लोग कंपनी के साथ जुड़ सकें।

मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multilevel Marketing Company) बिज़नेस प्लान या कमीशन के तरीके को एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से लोगो के सामने रखती है।

मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multilevel Marketing Company) इसी बिज़नेस प्लान या कमीशन को एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से लोगो के सामने रखती है। मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multilevel Marketing Company) कमीशन देने और बिज़नेस प्लान को सही तरीके से दिखाने के लिए एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है, ये सॉफ्टवेयर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी (Multilevel Marketing Company) के बिज़नेस प्लान या इनकम प्लान के मुताबिक कमीशन को सही तरीके से लोगो में बाटता है, ताकि लोगो ज़्यादा से ज़्यादा उत्साहित होकर कंपनी से जुड़ें। और कंपनी की सेल बढ़ सकें, क्योंकि लोगो ऑनलाइन डायरेक्ट प्रोडक्ट खरीदी करके कंपनी से जुड़ सकतें है।

ये सॉफ्टवेयर लोगो के कमीशन को सही तरीके से वितरित करने मैं सहायक है, इसलिए हर मल्टीलेवल माकेर्टिंग कंपनी को अपने बिज़नेस प्लान या कमीशन प्लान को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की ज़रूरत पड़ती है,इसी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर को MLM सॉफ्टवेयर कहतें हैं। क्योकि बिना सॉफ्टवेयर के कोई भी कंपनी ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी कंपनी से नहीं जोड़ सकती और ना ही सही तरीके से कमीशन बांट सकती, क्योंकि सॉफ्टवेयर के ज़रिये ही सही तरीके से इनकम प्लान और यूजर इनकम डिस्ट्रीब्यूशन दिखाया जाता है , जिस से कंपनी और लोगो के बिच में पारदर्शिता (तृणप्राणस्य) रहती है और लोग कंपनी की पालिसी पर जायदा भरोसा कर पातें हैं और कंपनी की सेल अधिक से अधिक बढ़ जाती है।

मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) के सॉफ्टवेयर बनाने के सही MLM सोटवारे कंपनी का चुनाव कैसे करें?

मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multilevel Marketing ) (MLM) के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए तो हर तरफ अनेक कंपनी मिलेंगी पर हर कंपनी में मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का सॉफ्टवेयर बनाने के क़ाबलियत या नॉलेज नहीं होती वह मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी को कम से कम कीमत लेकर उनका सॉफ्टवेयर बनाने को ऑफर देतीं हैं चाहे उन्हें मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) की जानकारी हो या ना हो इस से मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी का टाइम और पैसे दोनों बर्बाद होता है क्योंकि ये सॉफ्टवेयर कंपनी जानकारी के आभाव मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) का सॉफ्टवेयर सही तरीके से नहीं बना पाती जिससे मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है और कभी कभी तो ये मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कम्पनीज बंद भी हो जाती हैं। सॉफ्टवेयर के गलत कैलकुलेशन से कंपनी मेंबर और लीडर कंपनी को छोड़ देतें हैं ! सिर्फ MLM सॉफ्टवेयर के गलत चुनाव से ही ये स्थिति पैदा हो जाती है , इसलिए जब भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी अपना सॉफ्टवेयर बनवाती है इन प्रमुख बातों का ध्यान रखें !

1. सॉफ्टवेयर कंपनी (Software Company ) पास मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) सॉफ्टवेयर बनाने का अनुभव होना चाहिए।

2. MLM बिज़नेस प्लानस के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए जैसे किस तरह के बिज़नेस प्लान होते हैं ! क्या डिस्ट्रीब्यूशंस होता है ! प्लान का डिस्ट्रीब्यूशन कैसे होता है ! क्योंकि मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) बिज़नेस में कई तरह के बिज़नेस प्लान होते है ! तो आप ये ज़रूर कन्फर्म कर लें सॉफ्टवेयर कंपनी को इन सब की सही जानकारी है !

3. आप इस की भी जानकारी करें सॉफ्टवेयर कंपनी ने पहले कितने MLM सॉफ्टवेयर बनाएं हैं और कितने सफल हुयें हैं उनके मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) के करंट में कितने प्रोजेक्ट चल रहे है ! सिर्फ डेमो पैनल देख कर ही कंपनी की जानकारी का अंदाज़ा ना लगाएं !

4. अगर सॉफ्टवेयर कंपनी और कम रेट ऑफर कर रही हैं तो क्या सभी तरह के सुविधा प्रदान कर रही है ! या फिर खाली आपसे काम लेने के चक्कर मैं आपको कम पैसे बता रहे हैं आपको ये बात ध्यान रखें कंपनी शुरू में कम पैसे लेती हैं और बाद में कई चार्ज लगा कर अपना पैसा वसूल करती है तो आपको कम रेट के ऑफर को छोड़ कर अच्छी सर्विस और सपोर्ट पर ध्यान देना चाहिए ! आप बस ये देखें सॉफ्टवेयर की कीमत मुनासिब और सॉफ्टवेयर सर्विसेज और सपोर्ट परफेक्ट रहे तभी आप आगे सॉफ्टवेयर मैनेज कर पाएंगे।

5. आपको ये हमेशा देखना चाहिए आपके और सॉफ्टवेयर कंपनी के बिच में अच्छा बिज़नेस रिलेशन बने ताकि आप लम्बे समय तक मिल कर काम कर सकें ! इसलिए अच्छी कंपनी को चुनना आपका एक सफल निर्णेय होना चाहिए !

हम आपको अपनि सह-कंपनी Smart Hitech Software Solutions साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development) की राय दे रहे बाकि आप Smart Hitech Software Solutions कंपनी को भी इन सभी मापदंडो पर चेक करके इसके साथ जुड़कर एक अच्छे मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) Software को बनवा सकतें हैं ! हैं! Smart Hitech Software Solutions पिछले 12 सालों से सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज (Software Industries) में काम कर रही हैं ! Smart Hitech Software Solutions हर तरह के बिज़नेस प्लान बनाने की जानकारी है जैसे Binry MLM Plan ,Level MLM Plan, Matrix MLM Plan, Repurchase MLM Plan , Generation MLM Plan , E-Commerce MLM Plan, Smart Contract, centralized and decentralized, Coin Development ! आप Smart Hitech Software Solutions के पिछले MLM Software कंपनी के कामो को देख सकतें हैं !

हमारा उदेशय यही रहा है की सही मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing) (MLM) के बारे में और मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है और कैसे काम करती हैं और जो लोग MLM मल्टीलेवल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing) (MLM) में जुड़ अपना फ्यूचर बना सकतें हैं और साथ ही MLM कम्पनीज को सही सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट (Software Development) कंपनी चुनने के जानकारी देना आप किसी भी कंपनी को चुने और आपका निर्णेय है पर जिस भी कंपनी को चुने बस ऊपर दी गयी बातों को ध्यान में रखकर चुने ताकि आप और आप से जुड़े लोग एक फ्यूचर बना सकें ! मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing) (MLM) कंपनी से जुड़ने वाले लोग और मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi-Level Marketing) (MLM) का सॉफ्टवेयर बनाने वाली कम्पनीज दोनों पर ऊपर दी गयी बातों का अवश्य ध्यान रखें !

अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी हो आप हमे ईमेल कर सकतें हैं ! :info@smarthitech.in

visit :- https://www.smarthitech.in

या हमारे सोशल प्लेटफार्म से जुड़ सकतें हैं !:- https://www.facebook.com/MLM.Smarthitech74

अगर आप इंग्लिश में मल्टी लेवल मार्केटिंग बिज़नेस की जानकारी लेना चाहतें हैं आप हमारे ब्लॉग को पढ़ सकतें हैं ! Click Here >>